IPL 2025: ये खिलाड़ी बन सकता है कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान, SMAT में कर रहा धमाकेदार बल्लेबाजी

 Kolkata Knight Riders
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 2 2024 1:22PM

डिफेंडिंग चैंपियंस ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं रिंकू सिंह को 13 करोड़ में रिटेन किया था। ऐसे में ऑक्शन के बाद केकेआर के अगले कप्तान को लेकर इन दोनों खिलाड़ियों का नाम चर्चा में था। लेकिन अब केकेआर के कप्तान को लेकर अलग ही खबरे आ रही हैं।

आईपीएल 2025 का आगाज अगले साल होगा, लेकिन उससे पहले कई टीमें ऐसी भी हैं जिन्हें अपने कप्तान का चयन करना है। इन्हीं में से पिछले साल आईपीएल 2024 की विजेता टीम कोलाकात नाइट राइडर्स जिसके कप्तान की चर्चा हो रही है। डिफेंडिंग चैंपियंस ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं रिंकू सिंह को 13 करोड़ में रिटेन किया था। ऐसे में ऑक्शन के बाद केकेआर के अगले कप्तान को लेकर इन दोनों खिलाड़ियों का नाम चर्चा में था। लेकिन अब केकेआर के कप्तान को लेकर अलग ही खबरे आ रही हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बेस प्राइस पर खरीदे जाने वाले अंजिक्य रहाणे को टीम कप्तान बना सकती है। रिपोर्ट के अनुसार टी20 क्रिकेट करियर में एक उल्लेखनीय मोड़ पर मुंबई के रणजी ट्रॉफी कप्तान अंजिक्य रहाणे आईपीएल 2025 में केकेआर की कप्तान के लिए प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया से फ्रेंचाइजी के एक सूत्र ने कहा कि, जी हां फिलहाल ये 90 प्रतिशत तय है कि अंजिक्य केकेआर के नए कप्तान होंगे। उन्हें केकेआर ने खास तौर पर कप्तानी के लिए एक बेहतर विकल्प के तौर पर खरीदा है। रहाणे इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। उससे पहले केकेआर के लिए भी खेल चुके हैं। जबकि वह राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं। 

36 वर्षीय रहाणे को केकेआर ने उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। रहाणे फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। नागालैंड के खिलाफ मैच में उन्हें बल्लेबाजी नहीं मिली। इससे पहले केरल के खिलाफ 68 और महाराष्ट्र के खिलाफ 52 रन की पारी खेली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं जिनकी कप्तानी में पिछले साल कोलकाता ने आईपीएल खिताब जीता था। इस बार वो पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़