Apple Company के कारण टूटने को पहुंचा पति पत्नी का रिश्ता, तलाक तक पहुंची बात, जानें पूरा मामला

iPhone 15
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 18 2024 4:33PM

अगर आप सोच रहे हैं कि तलाक के मामले में एप्पल कंपनी का क्या रोल है तो आपको पूरी बात बताते हैं। दरअसल ब्रिटेन में एक व्यक्ति ने एप्पल के फोन से कुछ आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे और बाद में उन्हें डिलीट कर दिया था। डिलीट करने के बाद भी व्यक्ति की पत्नी ने उन मैसेज को पढ़ लिया।

किसी भी पति और पत्नी के बीच छोटे मोटे झगड़े होना काफी आम बात है। मगर कुछ मामलों में ये झगड़े इतने अधिक बढ़ जाते हैं कि मामला तलाक तक पहुंच जाता है। मगर इस बार एक मामला तलाक के लिए पहुंचा, जिसमें पति पत्नी के बीच विवाद सुलझ नहीं रहा था। तलाक के लिए दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल भी शामिल है। कंपनी के खिलाफ भी अब मामला दायर हो गया है।

अगर आप सोच रहे हैं कि तलाक के मामले में एप्पल कंपनी का क्या रोल है तो आपको पूरी बात बताते हैं। दरअसल ब्रिटेन में एक व्यक्ति ने एप्पल के फोन से कुछ आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे और बाद में उन्हें डिलीट कर दिया था। डिलीट करने के बाद भी व्यक्ति की पत्नी ने उन मैसेज को पढ़ लिया। मैसेज पढ़ने के बाद महिला ने तलाक की अर्जी दी है। पति अब इस बात पर भड़क गया है कि एप्पल फोन से मैसेज डिलीट करने के बाद भी मैसेज कैसे पढ़े गए। इस घटना के बाद उसने एप्पल के खिलाफ ही मामला दायर कर दिया है।

व्यक्ति ने अब एप्पल कंपनी की सुरक्षा और प्राइवेसी फीचर पर सवाल खड़ा किया है। एप्पल में उसने एक बग होने का दावा किया है। उसने दावा किया कि डिलीट होने के बाद भी एप्पल में चीजें वापस आ जाती है। उसने बताया कि वो सभी मैसेज को डिलीट कर चुका था। मगर उसे बाद में ये ज्ञात हुआ कि डिलीट हुए मैसेज भी एप्पल प्रोडक्ट्स में सिंक्रोनाइजेशन के कारण आईमैक में पहुंच गए थे। व्यक्ति ने मामला दायर कर आरोप लगाया है कि ऐप्पल ने ये जानकारी नहीं दी थी कि डिवाइस से मैसेज हटाने के बाद सिंक्रोनाइज किए हुए डिवाइस से मैसेज नहीं हटेंगे।

कंपनी पर किया 50 लाख पाउंड का मुकदमा
एप्पल की गलती के कारण उसकी पत्नी ने सभी मैसेज पढ़ लिए। इन मैसेज को पढ़ने के बाद महिला ने तलाक के लिए अर्जी दी है। अब व्यक्ति को 50 लाख पाउंड से ज्यादा का झटका लग गया है। रिपोर्टी की मानें तो पति का कहना है कि उसका तलाक नहीं होता मगर कंपनी के इस बग के कारण उसे इतना नुकसान उठाना पड़ रहा है। कंपनी द्वारा ना बताए जाने के कारण उसने अन्य डिवाइस से मैसेज डिलीट नहीं किए। अब कंपनी पर 50 लाख पाउंड का मुकदमा दायर किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़