Noor Jahan के लिए सपने जैसा था घर में बिजली का होना, IPS Anukriti Sharma की कोशिश ने बनाया हकीकत

Noorjahan
Twitter/@ipsanukriti14
एकता । Jun 28 2023 2:47PM

अनुकृति ने पुलिसकर्मियों की मदद से नूरजहां के घर में बिजली पहुंचाई। घर में बल्ब जलते ही नूरजहां का चेहरा ख़ुशी से रोशन हो गया। सिर्फ बिजली ही नहीं अनुकृति ने नूरजहां को एक पंखा भी गिफ्ट किया। इसके अलावा उन्होंने महिला को सॉकेट में प्लग लगाना और उसका उपयोग करना भी सिखाया।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है। इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी और बुलंदशहर की अतिरिक्त एसपी अनुकृति शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में, अनुकृति एक 70 वर्षीय महिला के घर को जगमगाती नजर आ रही हैं। बता दें, नूरजहां बिना बिजली के अपने घर में रह रही थी। उनके लिए घर में बिजली का कनेक्शन होना एक सपने जैसा था, जिसे आईपीएस अनुकृति ने हकीकत बना दिया।

इसे भी पढ़ें: Eid Al-Adha 2023 । ईद की दावत में शामिल करें ये पकवान, उंगलियां चाटते रह जाएंगे मेहमान

अनुकृति ने पुलिसकर्मियों की मदद से नूरजहां के घर में बिजली पहुंचाई। घर में बल्ब जलते ही नूरजहां का चेहरा ख़ुशी से रोशन हो गया। सिर्फ बिजली ही नहीं अनुकृति ने नूरजहां को एक पंखा भी गिफ्ट किया। इसके अलावा उन्होंने महिला को सॉकेट में प्लग लगाना और उसका उपयोग करना भी सिखाया। भावुक कर देने वाले पलों से भरा ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग आईपीएस अधिकारी की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़