Delhi Yamuna| यमुना नदी के पानी पर फिर तैरता दिखा झाग, कालिंदी कुंज इलाके में नदी प्रदूषित

yamuna 1
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Oct 19 2024 10:26AM

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच शनिवार को कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी में जहरीला झाग तैरता देखा गया। राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की एक पतली परत छाई रही तथा सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 226 पर पहुंच गया, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 'खराब' श्रेणी में रखा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए शनिवार को कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी में जहरीला झाग देखने को मिल रहा है। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी यमुना नदी में सफेद झाग की चादर बिछी हुई दिखाई दी है। नदी की ऊपरी सतह पर ये झाग तैर रहा है।

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच शनिवार को कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी में जहरीला झाग तैरता देखा गया। राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की एक पतली परत छाई रही तथा सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 226 पर पहुंच गया, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 'खराब' श्रेणी में रखा है।

सुबह 8 बजे अक्षरधाम और आनंद विहार क्षेत्र में एक्यूआई सबसे अधिक 334 रहा, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है, इसके बाद एम्स और आसपास के क्षेत्रों में एक्यूआई 253 रहा। इंडिया गेट पर सुबह 8 बजे एक्यूआई गिरकर 251 पर आ गया, जिसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, जब एक्यूआई को 'खराब' श्रेणी में चिह्नित किया जाता है, तो लंबे समय तक इसके संपर्क में रहने पर अधिकांश लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है, जबकि जब यह 'बहुत खराब' श्रेणी में होता है, तो लंबे समय तक इसके संपर्क में रहने पर श्वसन संबंधी बीमारी हो सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़