बृजेश पाठक की पत्नी से लेकर राजा भैया की पत्नी भवानी सिंह तक, जानें किसके पास हैं कितने हथियार

Abhilasha Gupta, Aradhana Mishra

इसी कड़ी में अगला नाम प्रयागराज दक्षिण से उम्मीदार नंद गोपाल नंदी और उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता का आता है। इनके पास कुल 6 हथियारों के लाइसेंस हैं।

यूपी विधानसभा चुनाव में बहुत से उम्मीदवारों के पास करोड़ों की संपत्ति है और कई उम्मीदवार हथियार रखने का शौक भी रखते हैं। इस खबर में हम आपको उन महिला उम्मीदवारों के बारे में बताएंगे तो हथियारों के शौकीन हैं। इनमें से किसी के पास दो तो किसी के पास 3 से अधिक बंदूके हैं। इसके अलावा मंत्री और विधायकों की पत्नी के पास हथियार  हैं। आइए आपको एक-एक करके सभी के बारे में बताते हैं।

भाजपा में इनके पास है लाइसेंसी बंदूक और राइफल

डोमियारगंज से बीजेपी उम्मीदवार अलका राय के पास रिवाल्वर और पिस्टल दोनों है। इसी कड़ी में शाहाबाद से बीजेपी उम्मीदवार रजनी तिवारी का नाम भी आता है, इनके पास में रिवाल्वर और राइफल का लाइसेंस है। मेजा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नीलम करवरिया के पास भी बंदूक और राइफल हैं।

सपा में इनके पास है हथियारों के लाइसेंस

मोहनलालगंज से सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज ने साल 2000 में सांसद कोटे के तहत हथियार लिया था। फिलहाल उनके हलफनामे के अनुसार उनके पास तीन लाइसेंस हैं। जिसमे डबल बैरल बंदूक और राइफल शामिल है। डोमियारगंज से ही सपा प्रत्याशी सैयदा खातून के पास रिवाल्वर है। सपा उम्मीदवारों की इस कड़ी में प्रतापपुर से सपा उम्मीदवार विजमा यादव और सोरांव की उम्मीदवार गीता यादव का नाम भी आता है, जिनके पास बंदूक और राइफल हैं। वहीं कासगंज की पटियाली सीट से सपा उम्मीदवार नादिरा सुल्तान के पास भी राइफल और रिवाल्वर दोनों का लाइसेंस है।

कांग्रेस और बसपा में इनके पास है हथियारों के लाइसेंस

बीजेपी और सपा की महिला उम्मीदवार ही नहीं बल्कि कांग्रेस और बसपा की महिला उम्मीदवार भी हथियारों का शौक रखती हैं। प्रतापगढ़ की रामपुर खास से कांग्रेस की उम्मीदवार आराधना मिश्रा मोना के पास पिस्टल का लाइसेंस है जिसकी कीमत सवा लाख रुपये है। बिजनौर से बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा के पास दोनाली बंदूक, रिवाल्वर समेत तीन हथियारों के लाइसेंस हैं।

मंत्री और विधायकों की पत्नियां भी हैं हथियारों की शौकीन

 हथियारों का शौक केवल चुनाव लड़ रही महिला उम्मीदवार ही नहीं रखती। बल्कि राज्य में चुनाव ड़ रहे कैबिनेट मंत्री और विधायकों की पत्नियों को भी हथियारों का शौक है। लखनऊ कैंट से बीजेपी उम्मीदवार बृजेश पाठक की पत्नी के पास पिस्टल का लाइसेंस है। इस बात की जानकारी बृजेश पाठक ने अपने चुनावी हलफनामे में दी है। इसके साथ ही प्रयागराज उत्तर से कांग्रेस के उम्मीदवार अनुग्रह नारायण सिंह की पत्नी गीता सिंह के पास भी रिवाल्वर और राइफल है।

कुंडा सीट से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के उम्मीदवार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पास रिवाल्वर, पिस्टल और बंदूक है और इसके साथ ही उनकी पत्नी भवानी सिंह भी पिस्टल, राइफल और बंदूक रखती हैं। इसी कड़ी में अगला नाम प्रयागराज दक्षिण से उम्मीदार नंद गोपाल नंदी और उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता का आता है। इनके पास कुल 6 हथियारों के लाइसेंस हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़