April Fools Day: हर साल 01 अप्रैल को मनाया जाता है 'अप्रैल फूल डे', जानिए कब और कैसे हुई इसकी शुरूआत

April Fools Day
Creative Commons licenses/Flickr

हर साल 01 अप्रैल को 'अप्रैल फूल डे' मनाया जाता है। इस दिन लोग दोस्तों और परिवार वालों के साथ मजाक करते हैं। एक-दूसरे को चुटकुले सुनाते हैं और हंसाते हैं। हर कोई इस दिन को अपने-अपने तरीके से मनाता है।

हर साल 01 अप्रैल को 'अप्रैल फूल डे' मनाया जाता है। इस दिन लोग दोस्तों और परिवार वालों के साथ मजाक करते हैं। एक-दूसरे को चुटकुले सुनाते हैं और हंसाते हैं। हर कोई इस दिन को अपने-अपने तरीके से मनाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अप्रैल फूल डे मनाने की शुरूआत कब और कैसे हुई थी। अगर आपको इस बारे में नहीं पता है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको अप्रैल फूल डे के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं।

अप्रैल फूल डे की शुरुआत

वैसे तो अप्रैल फूल डे मनाए जाने के पीछे कई कहानियां सुनने को मिलती हैं। बताया जाता है कि साल 1381 में इसकी शुरूआत हुई थी। जब इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी की सगाई की घोषणा कर दी गई थी। राजा ने अपनी जनता को अपनी सगाई की तारीख 32 मार्च बताई थी। राजा-रानी की सगाई की खुशी में जनता भी तैयारियों में जुट गई। बाजार सज चुके थे और चारों ओर उत्सव का माहौल बन गया। तभी जनता को एहसास हुआ कि कैलेंडर में 32 मार्च की कोई तारीख ही नहीं होती है। ऐसे में लोगों को समझ में आ गया था उनको बेवकूफ बनाया गया है। जिसके बाद से पूरे ब्रिटेन में अप्रैल फूल डे फैल गया। 

जानिए कैसे मनाते हैं अप्रैल फूल डे

बता दें कि अप्रैल फूल डे पर लोग एक-दूसरे के साथ मजाक करते हैं। कई लोग तो ऐसे प्रैंक करते हैं कि सामने वाला हैरान या हक्का-बक्का रह जाता है। तो कोई ऐसा मजेदार झांसा देता है कि सामने वाला हंसते-हंसते लोटपोट हो जाता है।

महत्व

इस दिन लोग अपने फैमिली और दोस्तों आदि के साथ मौज-मस्ती करते हैं। इस दिन लोग अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ प्रैंक करते हैं और खुशियां फैलाते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़