Travel Tips: छत्तीसगढ़ की इस रहस्यमयी जगह पर उल्टी दिशा में बहता है पानी, आप भी करें एक्सप्लोर

Travel Tips
Creative Commons licenses

छत्तीसगढ़ भी अब धीर-धीरे पर्यटकों के बीच फेमस हो रहा है। छत्तीसगढ़ की एक जगह पर्यटकों के बीच काफी तेजी से फेमस हुई है। दरअसल, इस जगह की खासियत यह है कि यहां पर उल्टा पानी बहता है।

घूमने के शौकीन लोग अक्सर छुट्टियां मिलते ही घूमने का प्लान बनाने लगते हैं। वहीं छत्तीसगढ़ भी अब धीर-धीरे पर्यटकों के बीच फेमस हो रहा है। वैसे तो छत्तीसगढ़ में घूमने के लिहाज से कई खूबसूरत जगहें हैं, जहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। बता दें कि इस शहर में एक ऐसी जगह भी है, जो पर्यटकों के बीच काफी तेजी से फेमस हुई है। इस जगह की खासियत यह है कि यहां पर उल्टा पानी बहता है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ की इस जगह पर फ्लो के विपरीत पानी बहता है। इस रहस्यमयी नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं। ऐसे में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको छत्तीसगढ़ की इस जगह को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस अद्भुत स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Jibhi Itinerary: जीभी हिल स्टेशन की हसीन वादियों में 3 दिन के लिए बनाएं घूमने का प्लान, एक्सप्लोर करें शानदार जगहें

यहां बहता है उल्टा पानी

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की पहाड़ी में मैनपाट बसा है। इसको यहां के शिमला के तौर पर भी जाना जाता है। मैनपाट पर्यटकों के बीच हिल स्टेशन के तौर पर काफी ज्यादा फेमस हो गया है। वहीं इस जगह के फेमस होने मुख्य कारण यहां पर बहने वाला उल्टा पानी है।

मैनपाट समुद्र तल से 3300 फीट की ऊंचाई पर बसा है। यह जगह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। घने जंगलों के बीच बिसरपानी गांव स्थित है। यह गांव विपरीत बहने वाले पानी के लिए जाना जाता है।

जिस तरफ ढलान होती है, पानी उस तरफ बहने की बजाय उल्टी दिशा में बहता है। इस स्थान पर मौजूद एक आम के पेड़ के पास स्थित भूगर्भ में से यह पानी निकलता है। उल्टे पानी का उद्गम स्थान इस भूगर्भ को ही माना जाता है।

शुरूआत में जब पानी निकलता है, तो यह दिशा के साथ ही बहता है। लेकिन 20-25 मीटर आगे तक पहने के बाद पाऩी 100 मीटर तक ढलान के ऊपर चढ़ता दिखाई देता है। बता दें कि यह कोई चमत्कार नहीं है, बल्कि गांव की भौगोलिक परिस्थिति की वजह से ऐसा होता है।

हालांकि इस जगह पर पर्यटकों की भारी संख्या में भीड़ लगी रहती है। यहां पर लोग दूर-दूर से पिकनिक मनाने के लिए आते हैं। ऐसे में आप भी यहां आकर इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़