Ghatgaon In Odisha: ओडिशा के घाटगांव की इन जगहों पर घूम आइए आप, यहां की खूबसूरती देख झूम उठेंगे
ओडिशा में मौजूद जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क सूर्य मंदिर पूरे देश में फेमस है। हर रोज इन मंदिरों के लिए दर्शन के लोग ओडिशा पहुंचते हैं। यह खूबसूरत राज्य बंगाल की खाड़ी के पास मौजूद है।
मां तारिणी मंदिर
ओडिशा के घाटगांव में किसी फेमस जगह पर घूमने की बात होती है, तो कई लोग मां तारिणी मंदिर का नाम सबसे पहले लेते हैं। यह मंदिर सिर्फ इस शहर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में फेमस है।
तारिणी मंदिर दो जुड़वा देवियों तारा और तारिणी को समर्पित है। बता दें कि इस मंदिर को प्रथम पूज्य 4 आदि शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। इस ओडिशा राज्य का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शक्तिपीठ है। यहां पर सालाना 40 करोड़ रुपये से भी अधिक का नारियल चढ़ावे में चढ़ जाता है।
घाटगांव फॉरेस्ट रेंज
घाटगांव फॉरेस्ट रेंज यहां का सबसे फेमस पर्यटन स्थल है। यह जगह घने जंगल, कई विलुप्त पेड़-पौधे, घास के मैदान और झील झरनों के लिए जाना जाता है। यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन खजाने से कम नहीं है।
घाटगांव फॉरेस्ट रेंज सिर्फ प्रकृति प्रेमियों के लिए ही नहीं बल्कि एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए बेहतरीन जगह है। वीकेंड पर कई लोग यहां पर हाईकिंग, ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए पहुंचते हैं। मानसून और सर्दियों में यहां की खूबसूरती चरम पर होती है।
सनाघागरा वॉटरफॉल
घाटगांव से कुछ दूरी पर सनाघागरा वॉटरफॉल मौजूद है। यह एक बेहद शानदार स्पॉट है। यह वॉटरफॉल एक पार्क के अंदर स्थित है। इस पार्क को इको टूरिस्ट स्पॉट के नाम से जाना जाता है। इस पार्क को भी प्रकृति प्रेमियों के लिए खास माना जाता है।
इको टूरिस्ट स्पॉट में मौजूद सनाघागरा वॉटरफॉल में जब 50 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है, तो यहां का नजारा देखने लायक होता है। वहीं यहां की हरियाली भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। वीकेंड पर सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्य से भी लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं।
सिमलीपाल नेशनल पार्क
ओडिशा के मयूरभंज में स्थित सिमलीपाल नेशनल पार्क भारत का एक फेमस पार्क है। सिर्फ ओडिशा के ही नहीं बल्कि देश के हर कोने से लोग सिमलीपाल नेशनल पार्क घूमने के लिए पहुंचते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह जन्नत से कम नहीं है।
यह नेशनल पार्क हाथियों के लिए जाना जाता है। इस कारण इसे हाथी अभ्यारण्य भी कहा जाता है। हाथी के अलावा यहां पर आपको तेंदुआ, भौंकने वाला हिरण, सांभर, गौर, जंगली बिल्ली, जंगली सूअर और चार सींग वाला मृग भी देखने को मिलेगा। आप यहां पर जंगल सफारी का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
ऐसे पहुंचें घाटगांव
बता दें कि घाटगांव पहुंचना बेहद आसान है। घाटगांव जाने के लिए आप ओडिशा के किसी भी शहर से पहुंच सकते हैं। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से घाटगांव करीब 165 किमी और कटक से करीब 147 किमी दूर है।
अन्य न्यूज़