वाराणसी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर जरुर जाएं

Varanasi
ANI

अगर आप भी वाराणसी जाने की सोच रहे हैं तो देर किस बात की। वाराणसी घूमने के साथ ही इन जगहों पर जरुर जाएं। बनारस में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं। यहां प्रसिद्ध तीर्थ स्थल से लेकर कई पर्यटक स्थल मौजूद हैं। यहां पर मौजूद हैं कई फेमस जगह, जहां आप जाकर एक्सप्लोर कर सकते हैं।

हर एक हिंदू का सपना होता है कि वह एक बार वाराणसी जरुर जाएं। यहां प्रसिद्ध तीर्थ स्थल से लेकर कई पर्यटक स्थल मौजूद हैं। काशी के आस-पास भी कई जगहें, जो काफी फेमस हैं। अगर आप भी बनारस घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो वहां मौजूद आसपास की जगहों को जरुर एक्सप्लोर करें।

सरनाथ

बनारस घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप वाराणसी से 12 किमी दूर स्थित सारनाथ एक प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल है। इसी जगह पर गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। यहां पर अशोक स्तंभ, स्तूप, म्यूजियम, तिब्बती मंदिर जैसी कई जगहे देखने लायक है।

चुनार का किला

वाराणसी से लगभग 40 किमी दूर स्थित चुनार का किला भी घूमने लायक है। मिर्जापुर जिले में गंगा किनारे बना ये किला 34 हजार वर्ग फीट में फैला है। इसे उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने इसका निर्माण कराया था। 

लखनिया दरी

अगर आप वाराणसी घूमने जा रहे हैं, तो आप बनारस के करीब मिर्जापुर जिले में ही लखनिया दरी वॉटरफॉल  को देख सकते है। यहां करीब 100 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरता पानी देखने में बहुत आकर्षित लगता है। यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं।

राजदरी और देवदरी

वाराणसी से एकदम करीब 70 किमी की दूरी पर राजदरी और देवदरी वॉटरफॉल है। यह चंदौली के नौगढ़ के जंगलों में स्थित है। यहां पहुंचने के लिए चंद्रपुर वन्य जीव अभ्यारण्य जाना पड़ता है।

मुक्खा वॉटरफॉल

अगर आप बनारस जा रहे हैं और आप वॉटरफॉल देखना चाहते हैं। तो आप वाराणसी से करीब 95 किमी दूर स्थित मुक्खा फॉल सोनभद्र जिले में स्थित है। दरअसल, यहां पर बेलन नदी का पानी करीब 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है।

काशी विश्वनाथ मंदिर

बनारस का सबसे प्रसिद्ध मंदिर हैं काशी विश्वनाथ। यहां पर लोग बड़ी संख्या में घूमने आते हैं। बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर भी, 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल है। इसके अलावा आप बनारस में अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट और दशाश्वमेघ जैसे दर्शनीय घाट हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग घूमने जाते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़