Karnataka Hidden Places: मार्च में एक्सप्लोर करें कर्नाटक का खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन, हसीन जगहें ट्रिप को बनाएंगी खास

Karnataka Hidden Places
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

कर्नाटक में स्थित कुंद्रादी हिल्स के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुंदाद्री हिल्स की खूबसूरती और इसकी खासियत के अलावा इसके आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक देश के टॉप हॉलिडे डेस्टिनेशन्स में से भी एक माना जाता है। कर्नाटक के अद्भुत और खूबसूरत परिदृश्य से लेकर शांत और मनमोहक समुद्र तटों के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। कर्नाटक में 5 राष्ट्रीय उद्यान और 20 से अधिक वन्यजीव अभयारण्य हैं, जो इसको खास बनाने का काम करते हैं। कर्नाटक में कूर्ग, गोकर्ण, हम्पी, मैसूर और राजधानी बेंगलुरु के बारे में तो हर कोई जानता है। लेकिन इसी राज्य में स्थित कुंदाद्री हिल्स के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुंदाद्री हिल्स की खूबसूरती और इसकी खासियत के अलावा इसके आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

कुंदाद्री हिल्स

कुंदाद्री हिल्स कर्नाटक के शिमोगा जिले में मौजूद है। यह हिल्स शिमोगा के पश्चिमी घाट की एक पहाड़ी जगह है। यह जंगली वनस्पतियों के लिए भी जाना जाता है। यह हिल्स कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु से करीब 237 किमी दूर है। इसके अलावा कुंदाद्री हिल्स उडुपी से सिर्फ 79 किमी और चिकमंगलूर से 113 किमी दूर है।

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: कन्याकुमारी की इन जगहों में छिपा है सुंदरता का खजाना, आप भी जरूर करें एक्सप्लोर

कुंदाद्री हिल्स की खासियत

बता दें कि समुद्र तल से करीब 800 से ज्यादा मीटर की ऊंचाई पर मौजूद कुंदाद्री हिल्स कर्नाटक राज्य का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। यहां पर घने जंगल, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और झील-झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है।

कुंद्रादी हिल्स प्राकृतिक सुंदरता और सुंदर दृश्यों के लिए भी जाना जाता है। यहां से कुछ ही दूरी पर अरब सागर मौजूद है, जिसकी वजह से कुंदाद्री हिल्स का मौसम एकदम सुहावना रहता है।

कुंदाद्री हिल्स है क्यों खास

यह हिल्स पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र माना जाता है। खासकर उन लोगों के लिए जो प्रकृति के पास रहना पसंद करते हैं। उनके लिए कुंदाद्री हिल्स को स्वर्ग माना जाता है। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण भी पर्यटकों को खूब पसंद आता है।

कुंदाद्री हिल्स अपनी खूबसूरती के साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां पर कई सैलानी पर्यटक ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग और कैंपिंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। ट्रैकिंग के दौरान आप यहां पर लुभावने और मनमोहक दृश्यों को कैमरे में कैद किया जा सकता है।

जैन मंदिरों के लिए जानी जाती है ये जगह

कुंदाद्री हिल्स अपने खूबसूरत नजारों के साथ-साथ जैन मंदिर के लिए भी जाना जाता है। बताया जाता है कि पहाड़ की चोटी पर एक जैन मंदिर है, जिसका निर्माण 17वीं शताब्दी के आसपास हुआ खा। यह मंदिर पार्श्वनाथ तीर्थंकर को समर्पित है।

आसपास घूमने की जगहें

इसके अलावा कुंदाद्री हिल्स के आसपास में ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिनको आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां से करीब 18 किमी दूर अगुम्बे, 38 किमी दूर सोमेश्वर वाइल्ड लाइफ सेंक्चुअरी और 30 किमी दूर श्रृंगेरी को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। बता दें कि सोमेश्वर सेंक्चुअरी में आप जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़