You Tube Premium लेने से मिलते हैं ये 5 फायदे, प्रीमियम लेने के बाद आप खुद कहेंगे पैसा वसूल है

YouTube Premium
Pixabay

यूट्यूब पर हम सभी गाने, मूवी और ब्लॉग्स जरुर देखते हैं। आज के दौर में यूट्यूब के जरिए काफी मनोरंजन होता है। लेकिन यूट्यूब प्रीमियम भी मांगता है। वहीं, You Tube Premium के मेंबर विशेष रुप से प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होते हैं। इस लेख में हम आपको You Tube Premium के फायदे बताने जा रहे हैं।

जब ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं थे तब यूट्यूब का मनोरंजन में काफी जलवा था, वहीं आज भी You Tube तहलका मचा रहा है। यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियों स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसके एक अरब से अधिक यूजर्स हैं। यह एकदम फ्री भी है और इसका  You Tube Premium भी आता है, जो केवल वीडियो देखने का एड-फ्री अनुभव नहीं देता, बल्कि कई ऐसे फायदे भी देता है जो वीडियो स्ट्रीमिंग अनुभव को और मजेदार बना देता है।

एड-फ्री एक्सपीरियंस

अगर आप यूट्यूब प्रीमियम लेना चाहते हैं, तो इसके फायदे जान लीजिए। जब आप You Tube Premium लेंगे तो आपको वीडियो देखने के दौरान किसी प्रकार के विज्ञापन नहीं दिखाए जाते हैं। वहीं, वीडियों देखने का एक्सपीरियंस भी बेहतर होता है।

ऑफलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं

You Tube Premium के जरिए आप अपने पसंदीदा वीडियो और प्लेलिस्ट को ऑफलाइन डाउनलोड करके देख सकते हैं। जब आपके पास इंटरनेट न हो तब यह फीचर काम आता है। इसे स्मार्ट डाउनलोड भी कहा जाता है।

बैकग्राउंड प्ले

यूट्यूब प्रीमियम में बैकग्राउंड प्ले का फीचर उपलब्ध है, इसे आप अपने फोन पर अन्य एप्स का इस्तेमाल करते हुए या स्क्रीन बंद होने पर भी वीडियो और म्यूजिक चला सकते हैं। जैसे कि जब आप व्हाट्सएप यूज करते हैं तो यूट्यूब प्ले कर सकते हैं।

You Tube Music Premium

आपको बता दें कि यूट्यूब प्रीमियम के साथ ही आपको You Tube Music Premium का भी एक्सेस मिल जाता है। आप बिना ऐड-फ्री म्यूजिक स्ट्रीमिंग, ऑफलाइन म्यूजिक और हाई-क्वालिटी ऑडियो का लाभ मिलता है।

एक्सक्लूसिव कंटेंट

You Tube Premium लेने के बाद आप प्रीमियम शो और फिल्में देख सकते हैं, जिन्हें You Tube Originals कहा जाता है। यह कंटेंट प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को ही मिलता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़