अगर आप भी हैं इन बड़े बैंक के ग्राहक तो हो जाएं सावधान! हैकर्स कर सकते हैं अकाउंट खाली, जानें कैसे?
Zscaler ThreatLabz की रिपोर्ट के अनुसार इन बैंक के मोबाइल ग्राहकों के ऊपर फिशिंग अटैक्स का खतरा काफी बड़ गया है। जालसाज बैंक की असली वेबसाइट की तरफ दिखने वाली फेक वेबसाइट भी बना कर यूजर्स को अपने जाल में फंसा रहे हैं। इसके अलावा ये स्कैमर यूजर्स को ऐसे ईमेल भी भेजते हैं जो दिखने में बिल्कुल बैंक से आए ईमेल की तरफ लगते हैं।
अगर आपका भी बैंक अकाउंट आईसीसी, एक्सेस बैंक, एचडीएफसी में है तो आप पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। Zscaler ThreatLabz की रिपोर्ट के अनुसार इन बैंक के मोबाइल ग्राहकों के ऊपर फिशिंग अटैक्स का खतरा काफी बड़ गया है। जालसाज बैंक की असली वेबसाइट की तरफ दिखने वाली फेक वेबसाइट भी बना कर यूजर्स को अपने जाल में फंसा रहे हैं। इसके अलावा ये स्कैमर यूजर्स को ऐसे ईमेल भी भेजते हैं जो दिखने में बिल्कुल बैंक से आए ईमेल की तरफ लगते हैं। इनके पास कुछ ऐसे ट्रिक हैं जो यूजर के स्मार्टफोन में मैलवेयर की एंट्री करा देते हैं जिससे उन्हें डिवाइस का पूरा एक्सेस मिल जाता है।
फेक वेबसाइट्स और ईमेल्स के जाल में यूजर आसानी से फंस जाते हैं और अनजाने में साइबर क्रिमिनल्स को पर्सनल के साथ अपनी बैंकिंग डिटेल्स भी दे देते हैं। हैकर इन डिटेल्स का फायदा उठाते हैं और आपक पूरा बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। ICICI, HDFC और Axis Bank भारत में सबसे बड़े बैंकों में से एक हैं। इसलिए इन बैंक के ग्राहक साइबर क्रिमिनल्स की पहली पंसद बने हुए हैं। बड़ा कस्टमर बेस होने के कारण जालसाजों को एक बड़ा फिशिंग अटैक से बड़ा फायदा होने की उम्मीद रहती है। इसी कारण ये इन बैक के ग्राहकों को अपने जाल में फंसाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।
इन कुछ तरीकों से आप रहे सकते हैं सेफ
- फेक ईमेल और अनजान नंबर से आए एसएमएस को तुरंत डिलीट कर दें। इन मैसेज में दिए गए लिंक्स पर गलती से भी क्लिक न करें।
- वेबसाइट के एड्रेस को कम से कम दो बार जरूर देख लें। लॉगिन डिटेल एंटर करने से पहले ये जरूर कन्फर्म कर लें कि आप बैंक की असली वेबसाइट पर ही हैं।
- पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते समय अपने पर्सनल डीटेल को एंटर करने से बचें।
- लुभावने ऑफर के लालच में न पड़े। कई बार साइबर क्रिमिनल यूजर्स को जाल में फंसाने के लिए आकर्षक डील और ऑफर देते हैं। इनका मेन टारगेट फिशिंग अटैक का होता है। यकीन न होने वाले ऑफर्स पर कभी भी भरोसा न करें।
अन्य न्यूज़