हरियाणा सरकार दे रही है फ्री में मेडिकल की तैयारी के लिए नीट की कोचिंग, जानें पूरी डिटेल्स

preparation of NEET
Pixabay

मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, हरियाणा विभाग नीट एग्जाम के लिए कोचिंग अब फ्री में करवाएंगे। हाल ही में शिक्षा मंत्री ने मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी करने के इच्छुक छात्रों के लिए सरकार की नई योजना की जानकारी दी।

हरियाणा में रहने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, राज्य सरकार मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए नीट की कोचिंग फ्री में करवाएंगे। राज्य शिक्षा विभाग उन बच्चों की पहचान करेगा, जो पढ़ाई में होनहार हैं, लेकिन प्राइवेट कोचिंग लेने में समर्थ नहीं हैं। ऐसे विद्यार्थियों का कलस्टर तैयार कर उन्हें एंट्रेंस यानी Neet परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। बता दें कि, हरियाणा शिक्षा विभाग बुनियाद और सुपर-100 कार्यक्रम के साथ मेडिकल एंट्रेस की कोचिंग की मुहिम शुरु करेगा। इस प्लान को लेकर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मेडिकल एंट्रेस की की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं।

नीट कोचिंग के लिए हायर होंगे प्रफेशनल्स

हरियाण सरकार की ओर से सुपर-100 और बुनियाद कार्यक्रम की शुरुआती की गई है। इसमें विद्यार्थियों का चयन परीक्षा के जरिए होता है। ऐसे में कई विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक होते हैं, अगर उनके पास संसाधन नहीं है। दरअसल, टैलेंटेड बच्चों को मेडिकल कोचिंग दिलाने की योजना बनाई जा रही है। इस योजना के तहत मेडिकल की पढ़ाई करने वाले इच्छुक छात्रों के सपने साकार हो सकेंगे। बता दें कि, मेडिकल कोचिंग के लिए 40-60 विद्यार्थियों का बैच तैयार किया जाएगा। 

टैब का लॉक तोड़ने वाले विद्यार्थियों की काउंसलिंग

हरियाणा शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स को आधुनिकता के साथ जोड़ने के लिए टैब के जरिए पढ़ाई की शुरुआत की है। हालांकि, टैब का लॉक खोलकर उन पर दूसरी साइट चलाने की विभाग के पास कई शिकायतें लगी हैं। विभाग भी इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए बच्चों के अभिभावकों से संपर्क किया है। ऐसे में विभाग ने निर्णय लिया है कि टैब का लॉक तोड़ने वाले विद्यार्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी। जिससे वे नकारात्मकता की ओर न जाएं। जो सिर्फ टैब का सही सदुपयोग किया जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़