WhatsApp लेकर आ रहा है न्यू फीचर, प्रोफाइल में जोड़ सकते हैं सोशल मीडिया अंकाउट्स

  WhatsApp
Unsplash

WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। आइए आपको बताते हैं व्हाट्सएप के नए फीचर्स से यूजर्स को क्या-क्या सुविधा मिलेगी। यूजर अपने प्रोफाइल में Instagram, Facebook तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स लिंक एड कर सकेंगे।

मेटा स्वामित्व व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नई-नई सुविधाएं लेकर आता रहता है। नया फीचर यूजर्स के काफी काम आने वाला है। दरअसल, अब व्हाट्सएप यूजर को अपने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल अलग-अलग शेयर करने की कोई जरुरत नहीं हैं। क्योंकि व्हाट्सएप ने हाल ही में एक नया फीचर पेश किया है। जिसके इस्तेमाल से यूजर अपने प्रोफाइल में Instagram, Facebook तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स लिंक एड कर सकेंगे। अभी यह फीचर केवल बीटा यूजर के लिए है। इसके बाद सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। 

कैसे काम करेगा यह फीचर

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको WhatsApp प्रोफाइल में अपने सोशल मीडिया हैंडल का नाम एड करना पड़ेगा। इसके बाद अपने आप ही ऑटोमैटिक प्रोफाइल में दिखने लगेगा। आपको बता दें कि, अभी तो केवल इंस्टाग्राम के लिए ऑप्शन दिया गया है। इसके बाद फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया हैंडल का विकल्प दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़