Poco F7 Ultra, F7 Pro का डिजाइन हुआ लीक, ट्रिपल कैमरा सेटअप के बारे में जानें कब होगा लॉन्च?

Poco F7 Ultra
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 17 2025 8:05PM

अब Poco F7 अल्ट्रा और Poco F7 प्रो के डिजाइन रेंडर्स सामने आए हैं, जो इनके फ्रंट और बैक को दिखाते हैं। ऐसे भी माना जा रहा है कि अपकमिंग Poco स्मार्टफोन्स चीन में लॉन्च हो चुकी Redmi K80 सीरीज के रीब्रांडेड वेरिएंट होंगे। लेटेस्ट रेंडर्स भी इसी तरफ इशारा देते हैं।

Poco F7 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में 27 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। सीरीज में वेनिला मॉडल के साथ एक प्रो और एक अल्ट्रा मॉडल शामिल हो सकता है। सभी मॉडल्स हालिया दिनों में लीक्स के जरिए सुर्खियों में रह चुके हैं। इनके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को भी लीक किया गया है। अब Poco F7 अल्ट्रा और Poco F7 प्रो के डिजाइन रेंडर्स सामने आए हैं, जो इनके फ्रंट और बैक को दिखाते हैं। ऐसे भी माना जा रहा है कि अपकमिंग Poco स्मार्टफोन्स चीन में लॉन्च हो चुकी Redmi K80 सीरीज के रीब्रांडेड वेरिएंट होंगे। लेटेस्ट रेंडर्स भी इसी तरफ इशारा देते हैं। 

टिप्सटर पारस गुग्लानी ने X पर एक पोस्ट में Poco F7 अल्ट्रा और पोको एफ 7 प्रो के रेंडर्स शेयर किए हैं। अल्ट्रा मॉडल के रेंडर से पता चलता है कि ये पीले और काले रंग के ऑप्शन में आएगा। दूसरी ओर, प्रो मॉडल में हल्के नीले और सिल्वर रंग शामिल हैं। दोनों डिवाइस में आगे की तरफ एक फ्लैट डिस्प्ले डिजाइन और पीछे की तरफ टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर एक सर्कुलर कैमरा आइलैंड मौजूद है, जिसके राइट साइड में पिल शेप एलईडी फ्लैश यूनिट को हॉरिजॉन्टली प्लेस किया गया है। 

कैमरा मॉड्यूल में तीन कैमरा शामिल हैं। डिवाइसेज का डिजाइन Redmi K80 और Redmi K80 Pro के समान लगात है, जिन्हें पिछले साल नवंबर में चीन में पेश किया गया था। 

हालिया रिपोट्स की तरफ से कहा गया है कि पोको एफ7 सीरीज में तीन मॉडल Poco F7 Ultra, Poco F7 Pro और Poco F7 शामिल होंगे। प्रो और अल्ट्रा के 27 मार्च को लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि F7 इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़