IPL 2025: गुजरात टाइटंस को मिला नया मालिक, BCCI की मंजूरी के बाद हुई बड़ी डील

22 मार्च को आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत से पहले ही आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी द्वारा टीम में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की खबर है।
आईपीएल 2025 की शुरुआत होने वाली है और ये इसका 18वां सीजन होगा। इसका खुमार अभी से फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है। 22 मार्च को लीग का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत से पहले ही आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी द्वारा टीम में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की खबर है।
टोरेंट ने खरीदी 67 प्रतिशत हिस्सेदारी
एनर्जी सेक्टर से लेकर हेल्थ सर्विसेज समेत कई क्षेत्रों में काम करने वाले टोरेंट ग्रुप ने घोषणा करते हुए कहा है कि उसने इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में 67 प्रतिशत की बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, इस डील के बाद कुछ मंजूरियां मिलने के बाद टोरेंट गुजरात टाइटंस में ये स्टेक इरेलिया कंपनी से हासिल कर लेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई की मंजूरी मिलने के बाद ये डील हुई है।
वहीं टोरेंट और इरेलिया ने बीते महीने 12 फरवरी को इस संबंध में हुए करार पर साइन किए थे और अब आईपीएल 2025 की शुरुआत से ऐन पहले ये डील डन हो गई है। तमाम शर्तों के पूरा होने के बाद टोरेंट ग्रुप ने आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस का अधिग्रहण अब सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस फ्रेंचाइजी को मैनेज करने में टोरेंट की व्यापक स्पेशिएलिटी लाभ मिलेगा।
टोरेंट ग्रुप देश के बड़े कारोबारी ग्रुप्स में एक है और इसका मार्केट कैपिटल करीब 2 लाख करोड़ रुपये, जबकि रेवेन्यू 41,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। ये कंपनी फार्मास्यूटिकल्स, एनर्जी प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन समेत अर्बन गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में बड़ी प्लेयर है। ये भारत समेत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करीब 25 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रही है।
गौरतलब है कि, गुजरात टाइटंस टीम की अगुवाई शुभमन गिल करेंगे। जबकि टीम के हेड कोच आशीष नेहरा हैं। जीटी ने अपने पहले सीजन में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था और दूसरे सीजन में उप-विजेता बनी थी। आईपीएल टीम में हिस्सेदारी खरीदने की खबर का असर ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल रहा है और मंगलवार को ये बढ़त के साथ ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़