बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

marriage
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
अजय कुमार । Dec 26 2024 5:08PM

पता चला हैं कि जिला बांदा के शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दननाका ढाल के पास रहनेवाली सना परवीन का निकाह 27 अक्तूबर 2022 को जनपद महोबा में चरखारी थानाक्षेत्र के तिलवापुरवा निवासी सलमान खान के साथ हुआ था।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक पत्नी ने ही अपने पति पर ही लव जेहाद का आरोप लगा दिया है। पत्नी का आरोप है कि उसका शौहर दिल्ली में काम करता है और वहां वह फर्जी तरीके से अपना हिन्दू नाम रखकर हिन्दू लड़की को फंसाकर अपने पास रखे है। जिस लड़की के साथ उसका पति रह रहा है उससे यह सच्चाई छिपाई है। युवक की पत्नी ने पुलिस से शिकायत पत्र देते हुए बांदा की शहर कोतवाली में प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पता चला हैं कि जिला बांदा के शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दननाका ढाल के पास रहने वाली सना परवीन का निकाह 27 अक्तूबर 2022 को जनपद महोबा में चरखारी थानाक्षेत्र के तिलवापुरवा निवासी सलमान खान के साथ हुआ था। सना के मुताबिक, निकाह के बाद ससुरालियों ने उसे अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करना और भूखा रखना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी उसके पिता को हुई तो उन्होंने नाते-रिश्तेदारों के साथ पंचायत की। बहनोई हजरत ने धमकाते हुए सभी को भगा दिया। महिला ने का आरोप है कि हजरत अपराधिक किस्म का है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। महिला का आरोप है कि ससुरालियों ने गर्भावस्था के दौरान उसे घर से निकाला था।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: बहराइच में 70 लाख रुपये कीमत की चरस जब्त की गई, नेपाली महिला गिरफ्तार

पीड़िता सना परवीन फिलहाल मायके में रह रही है। यहां पर ही उसने बेटे को जन्म दिया, जोकि साल भर का हो गया है। पीड़िता ने शहर कोतवाली में दी तहरीर में साफ लिखा है कि शौहर दिल्ली में नाम बदलकर रहता है। वहां एक हिन्दू लड़की को साथ रखे है। शक है कि अपना नाम बदलकर हिन्दू लड़कियों को फंसाने का काम करता है।

सना परवीन के मुताबिक, निकाह से ठीक तीन माह बाद ससुरालीजनों ने उसके माता-पिता से बाइक की मांग की थी। हालत सही न होने पर भी पिता ने जमीन गिरवी रखकर मांग पूरी की थी। निकाह के बाद एक लाख और मायका से लाने का दबा बना रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़