पूरे परिवार के लिए बन जायेगा PVC आधार कार्ड, वो भी सिर्फ एक मोबाइल नंबर से

Pvc Aadhar Card
Prabhasakshi

हम बात दें कि PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए एक ही परिवार के हर सदस्य को अपना अलग-अलग मोबाइल नंबर देने की आवश्यकता नहीं है बल्कि एक ही मोबाइल नंबर से आप अपने पूरे परिवार का PVC आधार कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं।

अगर आप भारत के नागरिक है तो इसमें कोई संदेह नहीं होगा कि आप आधार कार्ड की महत्ता को नहीं समझ रहे होंगे।

  

किसी भी सरकारी या प्राइवेट काम में आजकल आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है और बिना आधार कार्ड के आपकी आइडेंटिटी को कोई पहचान नहीं मिलती है। इसलिए आधार कार्ड कितना जरूरी है यह हम सभी जान चुके हैं। इससे आगे बढ़ते हुए पॉलिविनाइल क्लोराइड यानी कि PVC आधार कार्ड का भी ऑप्शन आपको मिलता है, और बता दें कि PVC आधार कार्ड वह आधार कार्ड है जिसमें पानी में भीग कर खराब न होने की सुविधा रहती है और यह टूटता भी नहीं है। 

इसको बनवाने का क्या तरीका है आईए जानते हैं और उससे भी पहले हम बात दें कि PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए एक ही परिवार के हर सदस्य को अपना अलग-अलग मोबाइल नंबर देने की आवश्यकता नहीं है बल्कि एक ही मोबाइल नंबर से आप अपने पूरे परिवार का PVC आधार कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Aadhaar Card Safety Tips: घर बैठे आधार कार्ड को लॉक करने का तरीका, गलत इस्तेमाल होने से बचाएं

आईए जानते हैं कि कैसे होगा यह कार्य 

यह भी बताना जरूरी है कि प्रत्येक परिवार के सदस्य की PVC आधार कार्ड बनवाने और प्रिंट करवाके घर मंगवाने के लिए सिर्फ ₹50 चार्ज देना पड़ता है और जितने भी फैमिली मेंबर है उतना ₹50 आपको देना पड़ेगा। आप कुछ इस तरीके से समझ सकते हैं कि अगर आपके घर में चार लोग हैं तो आपको ₹200 की फीस भरनी होगी और घर बैठे आपके पास PVC आधार कार्ड आसानी से आ जाएगा। 

PVC आधार कार्ड को अगर ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो दिए गए इस लिंक (https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint ) पर क्लिक करते हैं तो आपको एक सिक्योरिटी कोड भी दिखाई देगा जिसको भरने के बाद आपके सामने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने या ना करने का ऑप्शन आएगा और आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी चुन सकते हैं। अगर आप अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आधार कार्ड मंगवाना चाहते हैं तो आप उनका भी आधार नंबर और अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी मंगा कर एक साथ ऑर्डर कर सकते हैं। इस तरीके से सिर्फ एक मोबाइल नंबर से ही पूरे परिवार के सदस्यों का पीवीसी आधार कार्ड इजीली घर बैठे आ जाएगा।

जैसा कि ऊपर हमने आपको बता दिया है कि PVC आधार कार्ड काफी सुरक्षित होता है और यह पानी में भीग कर खराब होने तथा टूटने की संभावना इसमें ना मात्र की होती है। यही नहीं PVC आधार कार्ड में आपको और भी बहुत सारे सिक्योरिटी फीचर दिए जाते हैं जो आपको कहीं अधिक सुरक्षित करते हैं। 

बता दे की PVC आधार कार्ड देखने में बिल्कुल एटीएम वाले कार्ड की तरह ही दिखता है।

तो आप भी अगर अपने आधार कार्ड को PVC आधार कार्ड में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो आसानी से दिए गए इस विधि का इस्तेमाल करें और घर बैठे PVC आधार कार्ड आप मंगा सकते हैं। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़