Llama 4: जल्द ही ज़ुकेरबर्ग लॉन्च करेंगे न्यू AI मॉडल, चैटजीपीटी से होगी टक्कर

meta launch Llama 4
Unsplash

इस समय एआई की हर जगह धूम मची है। इस बीच खबर आई है कि मेटा जल्द ही न्यू AI मॉडल पेश करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, Llama 4 के विकास के दौरान यह मेटा की तकनीकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका, खासतौर पर तर्क और गणितीय कार्यों में। कंपनी ने यह चिंता भी व्यक्त की है कि ओपनएआई के मॉडलों की तुलना में Llama 4 की मानवीय आवाज में बातचीत करने की क्षमता कमजोर है।

मेटा चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए Llama 4 लॉन्च जल्द ही करेगा। मेटा प्लेटफॉर्म्स इस महीने के आखिर में अपने लेटेस्ट बड़े भाषा मॉडल लॉन्च की तैयारी में लगा है। द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, इस मॉडल की लॉन्चिंग पहले कम से सम दो बार टल चुकी है। हालांकि अब जकरबर्ग इसे रिलीज करके ही रहेंगे।

रिलीज की डेट टल सकती है?

रिपोर्ट के अनुसार, मेटा एक बार फिर Llama 4 की रिलीज को टाल सकती है। यह बात सूत्रों से पता चला है। ओपनएआई के चैटजीपीटी की सफलता के बाद बड़ी टेक कंपानियां एआई इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश कर दिया है। जिससे टेक्नोलॉजी के दुनिया में काफी बदलाव आया है। इसके अतिरिक्त मशीन लर्निंग में निवेश को नई गति दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, Llama 4 के विकास के दौरान मेटा टेक्नोलॉजी पर खरा साबित नहीं हुआ। खासतौर पर तर्क (reasoning) और गणितीय कार्यों में। कंपनी ने यह चिंता भी व्यक्त की है कि ओपनएआई के मॉडलों की तुलना में Llama 4 की मानवीय आवाज में बातचीत करने की क्षमता कमजोर है। आपको बता दे कि, मेटा इस साल एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए करीब 65 अरब डॉलर ( लगभग 5,39,000 करोड़ रुपये) खर्च करने की योजना बना रहे हैं। निवेशकों का दबाव है कि बड़ी टेक कंपनियां अपने निवेश पर ठोस परिणा दिखाएं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़