WhatsApp के छोटे भाई Telegram और उसके मालिक Pavel Durov की पूरी कहानी, हनीट्रैप का क्या है मोसाद कनेक्शन?

Telegram
@durov
अभिनय आकाश । Aug 29 2024 4:27PM

पॉयरेटेड फिल्मों की बंदरबाट से फेमस हुए इस मैसेंजर एप के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। गूगल पर पूछा जा रहा है कि क्या ये बंद हो जाएगा? ये सबकुछ टेलीग्राम के मालिक पॉवेल डुरोव की गिरफ्तारी के बाद से शुरू हुआ है।

पुरानी फिल्मों में दो भाई की कहानी आपने खूब देखी होगी। ढीली ढाली कमीज के साथ बाल एकदम चिपके से हुए आंखों पर बड़ा सा चश्मा चढ़ाकर ऑफिस जाया करता था। वहीं दूसरा जिसके आने जाने का कोई वक्त नहीं होता था। शर्ट के काज में बटन गिनती के तीन से चार ही लगे होते थे। पहले वाले को जिम्मेदार कहते थे और दूसरे वाले को घर से गालियां ही खानी पड़ती थी। पहला वाला बैंक की लाइन में खड़ी होकर पासबुक अपडेट कराता था। पूरे तरह से नियम से चलता था। लेकिन वहीं सरकारी दफ्तर अगर कोई काम अटकता तो छोटा वाला एंट्री मारते हुए काम करा देता था। इसके लिए उसके पास जुगाड़ होता था कुछ कानून और कुछ गैरकानूनी अंडर द टेबल वाला। बहरहाल, व्हाट्सएप के छोटे भाई टेलीग्राम की बात कर रहे हैं। पॉयरेटेड फिल्मों की बंदरबाट से फेमस हुए इस मैसेंजर एप के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। गूगल पर पूछा जा रहा है कि क्या ये बंद हो जाएगा? ये सबकुछ टेलीग्राम के मालिक पॉवेल डुरोव की गिरफ्तारी के बाद से शुरू हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: अगर भारत में Telegram बैन हो गया तो इस्तेमाल कर सकते हैं ये 5 बेस्ट अल्टरनेटिव विकल्प, जानें कौन-कौन से हैं?

क्यों हुई डुरोव की गिरफ्तारी

व्हाट्सएप की तरह ही टेलीग्राम भी एक इंस्टेंट कम्युनिटी और मैसेजिंग एप है। जिसका इस्तेमाल दुनिया के दर्जनों देशों में मौजूद लाखों यूजर्स करते हैं। इसी टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोव हैं। जो फिलहाल सलाखों के पीछे हैं। फ्रांस की पुलिस ने डुरोव को पेरिस के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। डुरोव जिन्हें पिछले दिनों फ्रांस में गिरफ्तार किया गया। फ्रांस की कोर्ट ने मंगलवार को उनको हिरासत 2 दिनों के लिए और बढ़ा दी। ड्यूरोव पर आरोप है कि उन्होंने टेलिग्राम के जरिए चाइल्ड पोर्न समेत क्रिमिनल केंटेट फैलाया है। मैसेजिंग ऐप पर संगठित अपराध की जांच के तहत टेलीग्राम के सह-संस्थापक पावेल डुरोव को फ्रांस में औपचारिक जांच के तहत रखा गया है। फ्रांसीसी न्यायपालिका ने 39 वर्षीय अरबपति पर कथित तौर पर मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधि की अनुमति देने का आरोप लगाया। हालाँकि, रूस में जन्मे तकनीकी उद्यमी €5 मिलियन की भारी जमानत के साथ जेल जाने से बचने में कामयाब रहे हैं। पेरिस अभियोजक लॉर बेकाउ द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, फ्रांसीसी नागरिकता रखने वाले डुरोव को इस शर्त पर रिहाई दी गई थी कि वह सप्ताह में दो बार पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करेंगे और फ्रांस में रहेंगे।

पावेल डुरोव पर कौन कौन से चार्ज लगे हैं

पेरिस अभियोजक द्वारा जारी बयान में ड्यूरोव के खिलाफ फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा लगाए गए आरोप इस प्रकार हैं:

एक संगठित गिरोह द्वारा अवैध लेनदेन को सक्षम करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के प्रशासन में मिलीभगत

अधिकारियों से संवाद करने से इनकार

बच्चों की यौन छवियों के संगठित आपराधिक वितरण में मिलीभगत

कैसे बने टेक दिग्गज

डिजाइनिंग से खेलने वाले पावेल ने 2006 में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Vkontakte (VK) बनाया। 2013 में यूक्रेन के रूप्स समर्थकों ने प्रेजिडेंट विक्टर पानुकोविच के खिलाफ कीव में प्रदर्शन किया और इसके लिए VK इस्तेमाल हुआ। का निजी डेटा मांगा। ड्यूरोव ने इनकार रूस ने यूक्रेनी यूजर्स कर दिया, तब ड्यूरोव का बयान 'मैं किसी से आदेश नहीं लेना चाहता, मेरे जीवन का उद्देश्य लोगों को स्वतंत्रता देना है' काफी वायरल हुआ था। बाद में ड्यूरोव को VK से हटना पड़ा और रूसी राष्ट्रपति के करीबी को इसका नियंत्रण मिल गया। VK से हटने के बाद उन्होंने टेलिग्राम बनाया। गोपनीयता की वजह से ये लोगों का पसंदीदा बन गया। 2015 में ड्यूरोव के लिए असहज स्थिति बन गई, जब पता चला कि पैरिस आतंकी हमले की योजना टेलिग्राम पर बनी थी, इसके बाद टेलिग्राम पर सरकार को 'बैकडोर' से एक्सेस देना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: Telegram वाले 'विकी डोनर' को फ्रांस पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार, 100 से ज्यादा बच्चों के पिता, जिनके स्पर्म के लिए लगती है लंबी लाइन

ड्यूरोव की गिरफ्तारी पर चर्चा में क्यों हैं जूली

फ्रांस में जब पावेल ड्यूरोव अरेस्ट हुए तो उनके साथ जूली वावीलीया 24 साल की जूली दुबई बेस्ड क्रिप्टों कोच हैं। एक थ्योरी है कि जूली ने ड्यूरोव को हनीट्रैप में फंसाकर जूली वावीत फास ले गई। एक ब्योरी यह भी है कि जूली वाविलोवा खुद पुलिस सर्विलांस पर थी और उनके चक्कर में पावेल पुलिस के हाथ लग गए। कुछ रिपोर्ट्स में उसे मोसाद का एजेंट बताया जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़