Apple का SOS फीचर भारत में आएगा जल्द, विदेश में कई लोगों की जान बचाने में मददगार साबित हुआ
एक सेटेलाइट बेस्ट SOS सर्विस है, जिसकी मदद से iPhone यूजर्स बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल नेटवर्क के मदद मांग सकते हैं। ये फीचर ऑटोमैटिक काम करता है। अमेरिका समेत कई देशों में जहां ये सर्विस लाइव हो चुकी है वहीं ये कई लोगों की जान भी बचा पाया है। जिसके बाद ये सर्विस जल्द ही भारत में आएगी।
ऐप्पल जल्द ही अपने भारतीय यूजर्स को एक बेहतरीन तोहफा देने जा रहा है। दरअसल, एक सेटेलाइट बेस्ट SOS सर्विस है, जिसकी मदद से iPhone यूजर्स बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल नेटवर्क के मदद मांग सकते हैं। ये फीचर ऑटोमैटिक काम करता है। अमेरिका समेत कई देशों में जहां ये सर्विस लाइव हो चुकी है वहीं ये कई लोगों की जान भी बचा पाया है। जिसके बाद ये सर्विस जल्द ही भारत में आएगी।
Apple की सेटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर Glopbalstar भारतीय मार्केट में एंट्री करने की प्लानिंग कर रही है, ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है। मोबाइल सेटेलाइट सर्विस नेटवर्क की मदद से iPhone को डायरेक्ट टू हेडसेट इमरजेंसी SOS फीचर्स मिलता है, ये सेटेलाइट पर काम करता है।
iPhone 14 और iPhone 15 मॉडल, जो क्रमश 2022 और 2023 में लॉन्च हुए थे। यहां से ऐप्पल ने अपनी सेटेलाइट SOS सर्विस की शुरुआत की थी और उसके बाद इसे अमेरिका से बाहर भी पेश किया। जो कि अब जल्द ही भारत में भी आएगा।
बता दें कि, ये फीचर बड़े ही काम का है। ये फीचर बिना मोबाइल नेटवर्क, वाईफाई कनेक्टिविटी और बिना इंटरनेट के फोन से मैसेज और हेल्प मैसेज भेज सकता है। इसमें आपकी लोकेशन भी सेंड हो जाती है ये फीचर सेटेलाइट बेस्ट है।
अन्य न्यूज़