अब एक UPI अकाउंट से 5 लोग कर सकेंगे पेमेंट? UPI सर्किल-डेलीगेट पेमेंट क्या हैं?

UPI
Common Creatives/Wikimedia Commons

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI सर्किल-डेलीगेट पेमेंट्स की शुरुआत की है, जिससे कई व्यक्ति एक UPI अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्राथमिक उपयोगकर्ता अपने बैंक खाते से UPI लेनदेन करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति को प्रतिनिधि बना सकता है। इस सुविधा का उद्देश्य UPI के उपयोग को बढ़ाना है, खासकर उन लोगों के बीच जिनके पास बैंक खाते नहीं हैं।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) प्लैटफॉर्म पर एक नया फीचर पेश किया है जो यूजर को अपने UPI अकाउंट को दूसरों के साथ शेयर करने की सुविधा देता है। 'UPI सर्किल-डेलीगेट पेमेंट्स' नाम की यह सुविधा प्राइमरी अकाउंट होल्डर्स को सेकेंडरी यूजर को ट्रांजेक्शन के अधिकार सौंपने में सक्षम बनाती है। UPI सर्किल-डेलीगेट पेमेंट्स कैसे काम करेगा? क्या आपको अपने UPI अकाउंट को दूसरे यूज़र के साथ शेयर करते समय उन पर पूरा नियंत्रण मिलेगा? UPI सर्किल-डेलीगेट पेमेंट्स से क्या फायदा हो सकता है।

UPI सर्किल-डेलीगेट पेमेंट क्या हैं?

एनपीसीआई ने 13 अगस्त, 2024 को जारी एक विज्ञप्ति में कहा, "यूपीआई सर्किल-डेलीगेट पेमेंट्स एक ऐसी सुविधा है, जिसमें यूपीआई उपयोगकर्ता अपने यूपीआई ऐप पर अपने विश्वसनीय द्वितीयक उपयोगकर्ताओं के साथ आंशिक या पूर्ण डेलीगेट के लिए प्राथमिक लिंक के रूप में कार्य करता है।"

बैंक ऑफ बड़ौदा के डिजिटल बैंकिंग परिचालन के मुख्य महाप्रबंधक के वी शीतल बताते हैं कि, जैसा कि नाम से पता चलता है, यूपीआई सर्किल-डेलीगेट पेमेंट्स परिवार के किसी सदस्य या परिचित को भुगतान कार्य सौंपने का एक नया विकल्प है।

अब जिनके पास बैंक अकांउट नहीं वह भी कर सकते हैं पेमेंट

भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस मुहैया कराई है। बता दें कि इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लॉन्च किया। इसके माध्यम से आप एक दिन नें 5000 रुपये और 1 महीने में अधिकतम 15,000 रुपये का लेनदेन किया जा सकता है। इस नई सुविधा के चलते आप अपने मोबाइल में एक्टिवेट करके आप अपने यूपीआई में 5 व्यक्तियों को जोड़ पाएंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जिस व्यक्ति के पास बैंक अंकाउंट नहीं है वो भी अब किसी दूसरे अकाउंट से पेमेंट कर सकेगा।

दो तरह के यूजर्स होंगे

 UPI सर्किल-डेलीगेट पेमेंट में दो तरह के यूजर होंगे। पहला प्राइमरी और दूसरा सेकंडरी। सेकंडरी यूजर को पूर्ण और आंशिक भुगतान की सुविधा होगी। वहीं, पूर्ण भुगतान की सुविधा में सेकंडरी यूजर को एक सीमा तक भुगतान करने के लिए प्राइमरी यूजर यानी बैंक में खाता रखने वाले से मंजूरी की जरुरत नहीं होगी। आंशिक भुगतान की सुविधा वाले सेकंडरी यूजर का भुगतान तब तक पूरा नहीं होगा। जब तक प्राइमरी यूजर उसे मंजूरी नहीं देते है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़