दुनिया के नंबर एक गोल्फर डस्टिन जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमित
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 14 2020 3:05PM
विश्व के नंबर एक गोल्फर डस्टिन जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।पेशेवर गोल्फ संघ (पीजीए) टूर ने बयान में कहा कि जॉनसन ने अधिकारियों को बताया कि उनमें कोविड-19 के लक्षण थे जिसके बाद उन्होंने एक अन्य परीक्षण करवाया जो पॉजीटिव आया है।
लास वेगास। विश्व के नंबर एक गोल्फर डस्टिन जॉनसन को कोरोना वायरस के लिये पॉजीटिव पाया गया है जिसके कारण उन्हें शैडो क्रीक में होने वाले सीजे कप से हटना पड़ा। पेशेवर गोल्फ संघ (पीजीए) टूर ने बयान में कहा कि जॉनसन ने अधिकारियों को बताया कि उनमें कोविड-19 के लक्षण थे जिसके बाद उन्होंने एक अन्य परीक्षण करवाया जो पॉजीटिव आया है।
इसे भी पढ़ें: नेमार की हैट्रिक और मेस्सी के गोल से ब्राजील और अर्जेंटीना ने विश्व कप क्वालीफाईंग तालिका में बनाई बढ़त
जॉनसन अभी दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं। पहली बार फेडएक्स कप जीतने के बाद उन्हें पीजीए टूर का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था। उन्होंने पिछले महीने यूएस ओपन में भाग लेने के बाद कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है। जॉनसन ने बयान में कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं काफी निराश हूं। मैं इस सप्ताह खेलने को लेकर तैयार था लेकिन अब मुझे जल्द से जल्द वापसी करने के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करने होंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़