नेमार की हैट्रिक और मेस्सी के गोल से ब्राजील और अर्जेंटीना ने विश्व कप क्वालीफाईंग तालिका में बनाई बढ़त

messi

ब्राजील और अर्जेंटीना विश्व कप क्वालीफाईंग तालिका में आगे पहुंच गई है।लियोनेल मेस्सी के अगुवाई वाले अर्जेंटीना ने बोलिविया को 2-1 से हराया। यह उसकी लापॉज में 2005 के बाद पहली जीत है। राउंड रोबिन चरण में उसने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं।

साओ पाउलो। नेमार की हैट्रिक की मदद से ब्राजील ने पेरू को 4-2 से हराकर दक्षिण अमेरिकी विश्व कप फुटबॉल के क्वालीफाईंग मैच में अर्जेंटीना की साथ बढ़त बनाये रखी। नेमार ने दो बार पेनल्टी को गोल में बदला जबकि एक बार इंजुरी टाइम में गोल करके ब्राजील को बढ़त दिलायी। मंगलवार को खेले गये इस मैच में ब्राजील दो अवसरों पर पीछे चल रहा था। लियोनेल मेस्सी के अगुवाई वाले अर्जेंटीना ने बोलिविया को 2-1 से हराया। यह उसकी लापॉज में 2005 के बाद पहली जीत है। राउंड रोबिन चरण में उसने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं।

इसे भी पढ़ें: IPL में अपने खराब प्रर्दशन को लेकर ग्लेन मैक्सवेल ने दिया ये बयान

अंकतालिका में ब्राजील बेहतर गोल अंतर के कारण ऊपर है। उसने साओ पाउलो में अपने पहले मैच में बोलिविया को 5-0 से हराया था। मंगलवार को खेले गये अन्य मैचों में कोलंबिया ने चिली से 2-2 से ड्रा खेला जबकि उरूग्वे को इक्वेडर से 4-2 से हार का सामना करना पड़ा। पराग्वे ने वेनेजुएला को 1-0 से हराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़