भ्रष्टाचार की जांच के बीच भारोत्तोलन प्रमुख ने पद छोड़ा

weightlifting

भ्रष्टाचार की जांच के बीच भारोत्तोलन प्रमुख ने पद छोड़ दिया।आईडब्ल्यूएफ के कार्यवाहक अध्यक्ष उरसुला पपांद्रिया ने महासंघ की वेबसाइट पर कहा, ‘‘आईडब्ल्यूएफ चार दशक से अधिक समय तक भारोत्तोलन की सेवा करने के लिए तमस अजान का आभार व्यक्त करता है।’’

बुडापेस्ट। अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) के अध्यक्ष तमस अजान ने इस साल की शुरुआत में एक डाक्यूमेंटरी में भ्रष्टाचार और डोपिंग उल्लंघन के आरोप लगने के बाद इस्तीफा दे दिया है। आईडब्ल्यूएफ के कार्यवाहक अध्यक्ष उरसुला पपांद्रिया ने महासंघ की वेबसाइट पर कहा, ‘‘आईडब्ल्यूएफ चार दशक से अधिक समय तक भारोत्तोलन की सेवा करने के लिए तमस अजान का आभार व्यक्त करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब हम अपने खेल की पूर्ण क्षमता हासिल करने के लिए नई राह चुनने की दिशा पर काम शुरू कर सकते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: NBA स्टार एंथोनी टाउन्स की मां की कोरोना वायरस से मौत

 बुडापेस्ट स्थित महासंघ के बयान में मौजूदा स्वतंत्र जांच का भी जिक्र किया गया है जो जर्मनी के प्रसारणकर्ता एआरडी की जनवरी में प्रसारित डाक्यूमेंटरी में लगाए आरोपों के आधार पर हो रही है। डाक्यूमेंटरी में आरोप लगाया गया था कि इस ओलंपिक खेल में ‘भ्रष्टाचार की संस्कृति’ स्थापित है जहां प्रतिष्ठित भारोत्तोलकों को बामुश्किल ही डोप परीक्षण का सामना करना पड़ता है और डोपिंग नियंत्रक फर्जी मूत्र नमूने स्वीकार करने के लिए धन लेते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़