स्टीव स्मिथ ने कहा, वनडे में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं विराट कोहली
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 10 2020 8:23PM
आस्ट्रेलियाई रन मशीन स्टीव स्मिथ ने कहा कि इस समय कोहली दुनिया का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज है।कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 59 . 34 की औसत से 11867 रन हैं। उनके नाम 43 शतक हो चुके हैं और वह सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकार्ड से सात शतक पीछे हैं।
मैनचेस्टर। आस्ट्रेलियाई रन मशीन स्टीव स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस समय विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय बल्लेबाज बताया। आगामी इंडियन प्रीमियर लीग और फिर भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों बल्लेबाजों का सामना होगा। मैदान पर जबर्दस्त प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैदान से बाहर अच्छे संबंध हैं।
इसे भी पढ़ें: IPL में 1000 छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं क्रिस गेल
इस समय इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ गए स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से बातचीत में यह बात कही। उनसे एक प्रशंसक ने सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज का नाम लेने को कहा तो उन्होंने कोहली का नाम लिया। कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 59 . 34 की औसत से 11867 रन हैं। उनके नाम 43 शतक हो चुके हैं और वह सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकार्ड से सात शतक पीछे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़