IPL में 1000 छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं क्रिस गेल

Chris Gayle

वेस्टइंडीज के बायें हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2013 में आरसीबी की तरफ से पुणे वारियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की अपनी रिकार्ड पारी के दौरान 17 छक्के लगाये थे जो आईपीएल का रिकार्ड है।

नयी दिल्ली। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण दुनिया भर की टी20 लीग में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले क्रिस गेल आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में 1000 छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। आईपीएल में सर्वाधिक 326 छक्के लगाने वाले गेल ने टी20 क्रिकेट में अब तक 978 छक्के लगाये हैं और इस तरह से उन्हें 1000 का जादुई आंकड़ा छूने के लिये केवल 22 छक्कों की जरूरत है। गेल अभी तक आईपीएल में 11 टूर्नामेंट में खेले हैं और इनमें से छह अवसरों पर उन्होंने 22 से अधिक छक्के लगाये। टी20 में सर्वाधिक चौके (1026) लगाने का रिकार्ड भी गेल के नाम पर है। गेल निजी कारणों से कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में नहीं खेले थे लेकिन आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व करने के लिये तैयार हैं जिसकी तरफ से पिछले साल उन्होंने 34 छक्के और 2018 में 27 छक्के जड़े थे। गेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के चार टूर्नामेंटों में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकार्ड बनाया था। उन्होंने 2011 (44 छक्के), 2012 (59), 2013 (51) और 2015 (38) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेलते हुए यह रिकार्ड बनाया था। वह आगामी आईपीएल के दौरान 21 सितंबर को अपना 41वां जन्मदिन मनाएंगे।

इसे भी पढ़ें: IPL 2020: शेन वॉटसन ने बताया किन कारणों से CSK है जीत का प्रबल दावेदार

वेस्टइंडीज के इस बायें हाथ के बल्लेबाज ने 2013 में आरसीबी की तरफ से पुणे वारियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की अपनी रिकार्ड पारी के दौरान 17 छक्के लगाये थे जो आईपीएल का रिकार्ड है। टी20 के किसी एक मैच में सर्वाधिक 18 छक्के लगाने का रिकार्ड भी गेल के नाम पर है लेकिन उन्होंने यह कारनामा 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में किया था। आईपीएल में गेल के बाद सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में एबी डिविलियर्स (212) और महेंद्र सिंह धोनी (209) शामिल हैं। ओवरऑल सूची में भी गेल के बाद वेस्टइंडीज के एक अन्य धुरंधर कीरोन पोलार्ड (672) का नंबर आता है लेकिन वह उनसे काफी पीछे हैं। यही नहीं टी20 में सर्वाधिक रन (13,296), सर्वाधिक शतक (22), सर्वाधिक अर्धशतक (82), एक पारी में सर्वोच्च स्कोर (नाबाद 175), सबसे तेज शतक (30 गेंद), हारने वाली टीम की तरफ से मैच में सर्वाधिक रन (नाबाद 151), एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन (2015 में 1665), सर्वाधिक मैन आफ द मैच (58) और एक पारी में चौके-छक्कों से सर्वाधिक रन (154 बनाम पुणे वारियर्स) का रिकार्ड भी गेल के नाम पर है लेकिन आईपीएल के दौरान वह एक ऐसा रिकार्ड भी बना सकते हैं जिसके करीब वह कभी फटकना भी नहीं चाहेंगे। यह रिकार्ड है टी20 में सर्वाधिक बार खाता नहीं खोल पाने यानि शून्य पर आउट होने का। गेल टी20 में अब तक 27 बार खाता खोलने में नाकाम रहे हैं और इस मामले में वह पाकिस्तान के उमर अकमल के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के ही ड्वेन स्मिथ (28) हैं। दिलचस्प बात यह है कि टी20 में शून्य पर आउट हुए बिना सर्वाधिक पारियां (145) खेलने का रिकार्ड भी गेल के नाम पर दर्ज है। यह रिकार्ड उन्होंने 10 फरवरी 2012 से पांच फरवरी 2016 के बीच बनाया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़