विनेश फोगाट करेंगी रेसलिंग के मैट पर वापसी! वीडियो शेयर कर दिया बड़ा संकेत

Vinesh Phogat
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 15 2025 6:45PM

विनेश फोगाट जल्द ही रेसलिंग में वापसी कर सकती है। विनेश ने बीते साल पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद रेसलिंग से संन्यास ले लिया था और राजनीतिक सफर शुरू किया। हालांकि, उन्होंने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके बाद उनकी वापसी की चर्चा शुरू हो गई है।

पहलवान और कांग्रेस सांसद विनेश फोगाट जल्द ही रेसलिंग में वापसी कर सकती है। विनेश ने बीते साल पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद रेसलिंग से संन्यास ले लिया था और राजनीतिक सफर शुरू किया। हालांकि, उन्होंने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके बाद उनकी वापसी की चर्चा शुरू हो गई है। 

विनेश फोगाट ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रेसलिंग का अभ्यास करते हुए दिख रही हैं। वह अपनी विरोधी के साथ कुश्ती करती हैं और फिर उन्हें चित कर देती है। इसके बाद विनेश हंसते हुए मैच से बाहर चली जाती है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने दो इमोजी पोस्ट किए। एक इमोजी रॉकेट है वहीं दूसरी इमोजी धुएं का इमोजी है। दूसरे इमोजी का इस्तेमाल स्पीड, रफ्तार और जल्दी से आगे बढ़ने के लिए किया जाता है। 

हालांकि, विनेश ने इससे पहले चार नवंबर को अपने पेरिस ओलंपिक की तस्वीरशेयर कीथी। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, मान लिया तू है आज थक गया, मान लिया तू है आज घायल परिंदा, पर हौसला तुझमें अब भी बाकी है, लक्ष्य के लिए अब भी तू है जिंदा। वहीं विनेश जब विधायकी की शपथ लेने विधानसभा गई थीं तब भी उन्होंने पेरिस ओलंपिक की ही जर्सी पहनी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़