धीमे विकेट ठीक लेकिन रैंक टर्नर टी20 के लिये नहीं : उथप्पा

uthappa-says-slow-wicket-is-fine-but-not-for-turn-turner-t20

आईपीएल के पहले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर 70 रन बनाकर आउट हो गई जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को भी लक्ष्य हासिल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

नयी दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज राबिन उथप्पा ने कहा कि धीमे विकेट ठीक हैं लेकिन आईपीएल के पहले मैच की तरह ‘ रैंक टर्नर’ पिच टी20 क्रिकेट में नहीं चलेगी। 

आईपीएल के पहले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर 70 रन बनाकर आउट हो गई जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को भी लक्ष्य हासिल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इसे भी पढ़ें: स्पिनरों का प्रदर्शन तय करेगा दिल्ली बनाम कोलकाता मैच का रूख

यह पूछने पर कि क्या धीमे विकेट से उन्हें कोई परेशानी नहीं है, उथप्पा ने कहा कि यह प्रारूप ही ऐसा है कि उन्मुक्त अंदाज में रन बनाना अच्छा रहता है।

इसे भी पढ़ें: बुमराह और पंड्या हर मैच के साथ अपने खेल के स्तर को ऊंचा कर रहे है: रोहित

उन्होंने कहा , रन नहीं बनना दर्शकों के लिये अच्छा नहीं है । टी20 क्रिकेट मनोरंजन के लिये है । यह प्रतिस्पर्धी है लेकिन आपकोबराबरसंतुलन रखना चाहिये । धीमे विकेट ठीक है लेकिन रैंक टर्नर नहीं जैसा चेन्नई में था ।

उथप्पा ने कहा , उम्मीद है कि यहां पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होगी । लोग चौके छक्के देखने आते हैं और गेंदबाज उसे रोकने की कोशिश करते हैं । टी20 और क्रिकेट उसी दिशा में बढ रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़