Tokyo Paralympics 2020: भारतीय तीरंदाज राकेश कुमार ने प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में किया प्रवेश
निधि अविनाश । Aug 28 2021 11:21AM
भारतीय तीरंदाज राकेश कुमार ने 2020 टोक्यो पैरालिंपिक में पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड 1/16 एलिमिनेशन राउंड में केसी नगाई को 144-131 से हराया। शुरू से अपने प्रतिद्वंद्वी पर हावी रहे राकेश ने 29 अंक हासिल कर प्री-क्वार्टर में प्रवेश किया।
तोक्यो पैरालिंपिक के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियो का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। बता दें कि तीरंदाजी की मेन्स इंडिविजुअल कंपाउंड में राकेश कुमार का अगला मुकाबला स्लोवाकिया के मैरियन मारेक से होगा, जो रैंकिंग राउंड में 14वें स्थान पर रहे थे।
इसे भी पढ़ें: तोक्यो में शुरू हुआ पैरा एथलीटों का खेला, उद्घाटन समारोह में टेक चंद फहराएंगे तिरंगा
पांच राउंड के बाद, भारतीय तीरंदाज राकेश कुमार ने 2020 टोक्यो पैरालिंपिक में पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड 1/16 एलिमिनेशन राउंड में केसी नगाई को 144-131 से हराया। शुरू से अपने प्रतिद्वंद्वी पर हावी रहे राकेश ने 29 अंक हासिल कर प्री-क्वार्टर में प्रवेश किया।हांगकांग के तीरंदाज को हराकर राकेश ने 29 अंकों के साथ दूसरे दौर में बढ़त बना ली है। वहीं मेन्स इंडिविजुअल कंपाउंड में श्याम सुंदर स्वामी पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड 1/16 एलिमिनेशन मैच में यूएसए के मैट स्टुट्ज़मैन से 139-142 से हार गए है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़