तोक्यो में शुरू हुआ पैरा एथलीटों का खेला, उद्घाटन समारोह में टेक चंद फहराएंगे तिरंगा
निधि अविनाश । Aug 24 2021 5:18PM
इस उद्घाटन समारोह में थंगावेलु मरियप्पन की जगह टेक चंद भारत के ध्वजवाहक होंगे। बता दें कि भारत में टोक्यो पैरालिंपिक का सीधा प्रसारण यूरोस्पोर्ट चैनल और दूरदर्शन पर किया जाएगा।
ओलंपिक के बाद अब जापान के तोक्यो में पैरा एथलीटों का खेल शुरू हो गया है। आपको बता दें कि 16वां पैरालिंपिक 24 अगस्त से जापान नेशनल स्टेडियम में शुरू हो गया है। भारत ने इस साल अपना सबसे बड़ा दल भेजा है जिसमें 54 पैरा-एथलीट 9 खेलों में भाग ले रहे हैं। इस उद्घाटन समारोह में थंगावेलु मरियप्पन की जगह टेक चंद भारत के ध्वजवाहक होंगे। बता दें कि भारत में टोक्यो पैरालिंपिक का सीधा प्रसारण यूरोस्पोर्ट चैनल और दूरदर्शन पर किया जाएगा।भारत का टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों का कार्यक्रम
अगस्त 25, बुधवार
टेबल टेनिस
व्यक्तिगत C3 – सोनलबेन मधुभाई पटेल
व्यक्तिगत C4 – भाविना हसमुखभाई पटेल
टोक्यो पैरालंपिक का हुआ आगाज़, जानिए कैसे हुई इनकी शुरुआत #TokyoOlympics #TokyoOlympics2020 #Tokyo2020 #Paralympics #Cheer4India #TeamIndia pic.twitter.com/R1p80knx3v
— Prabhasakshi (@prabhasakshi) August 24, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़