हरियाणा के छोरे ने दिखाया कमाल, सुमित अंतिल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल
बताते चले की सुमित ने अपने पहले प्रयास में 66.95 मीटर दूर भाला फेंका था फिर तीसरे प्रयास में 65.27, चौथे प्रयास में 66.71 और 5वें प्रयास में सुमित ने 68.55 मीटर का थ्रो किया।
रविवार को तोक्यो पैरालंपिक में जैवलिन थ्रो स्पर्धा में सोनीपत का छोरा सुमित आंतिल ने भारत की झोली में एक और गोल्ड डाल दिया है। बता दें कि उन्होंने तोक्यो में अपना कमाल का प्रदर्शन देते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। यह पहली बार है कि सुमित ने जेवलिन थ्रो के F-64 इवेंट के अपने दूसरे प्रयास में 68.08 मीटर का थ्रो किया और विश्व रिकॉर्ड बनाया।
इसे भी पढ़ें: पैरालंपिक में गोल्ड जीतने के बाद अवनि लेखरा बोलीं, ऐसा लग रहा है जैसे दुनिया में शीर्ष पर हूं
बताते चले की सुमित ने अपने पहले प्रयास में 66.95 मीटर दूर भाला फेंका था फिर तीसरे प्रयास में 65.27, चौथे प्रयास में 66.71 और 5वें प्रयास में सुमित ने 68.55 मीटर का थ्रो किया। वहीं श्रीलंका की तरफ से खेल रहे दुलन कोडिथुवक्कू ने 65.61 मीटर का थ्रो किया और रजत पदक हासिल किया। सिल्वर मेडल पर ऑस्ट्रेलिया के माइकल बरियन ने कब्जा किया है। उन्होंने 63.15 मीटर थ्रो फेंका। वहीं भारत की तरफ से खेल रहे F-44 क्लास में संदीप चौथे स्थान पर रहे। संदीप ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 62.20 मीटर का थ्रो किया।
AND YET AGAIN!!! #SumitAntil's World Record now stands at 6️⃣8️⃣.5️⃣5️⃣!!!This man is in Fiiiiiire 🔥🔥 WR created 3rd time over in the same competition!!!🇮🇳#Tokyo2020 #Paralympics #Praise4Para #ParaAthletics @ParaAthletics @Paralympics @Media_SAI @ianuragthakur @narendramodi
— Paralympic India 🇮🇳 #Cheer4India 🏅 #Praise4Para (@ParalympicIndia) August 30, 2021
अन्य न्यूज़