चीन ओपन के दूसरे दौर में पहुंची स्टार शटलर पीवी सिंधू

star-shutter-pv-sindhu-reached-the-second-round-of-china-open
[email protected] । Nov 6 2018 2:47PM

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को जापान की शिहो तनाका और कोहारू योनेमोतो की जोड़ी ने 21-19 15-21 21-17 हराया।

फुझोउ(चीन)। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने चीन ओपन के पहले दौर में मंगलवार को यहां रूस की ईवगेनिया कोसेतस्काया को शिकस्त देकर दूसरे दौर में जगह पक्की की। ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधू को 30 मिनट से कम समय तक चले मुकाबले को 21-13 21-19 से अपने नाम किया। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू को ने लगातार छह अंक बनाकर पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया। 

रूस की गैरवरीय खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे गेम में सिंधू को कड़ी टक्कर दी जिससे आखिर तक रोमांच बना रहा। सिंधू ने दूसरे गेम को 21-19 से जीत कर मैच अपने नाम कर लिया। विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज 23 साल की यह खिलाड़ी दूसरे दौर में थाईलैंड की गैरवरीय बुसनान ओंगबुरूंगपान से भिडेंगी। 

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को जापान की शिहो तनाका और कोहारू योनेमोतो की जोड़ी ने 21-19 15-21 21-17 हराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़