श्रीलंका की टीम तीन वनडे मैच खेलने के लिये बांग्लादेश पहुंची
श्रीलंका की टीम तीन वनडे खेलने के लिये बांग्लादेश पहुंची।श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे 23 मई को खेला जाएगा। इसके बाद 25 और 28 मई को दूसरा और तीसरा वनडे होगा। तीनों मैच शेरे बांग्ला स्टेडियम मीरपुर में खेले जाएंगे।
ढाका। नव नियुक्त कप्तान कुसाल परेरा की अगुवाई में श्रीलंका की क्रिकेट टीम तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलने के लिये यहां पहुंच गयी है। श्रीलंकाई टीम होटल में तीन दिन तक कड़े पृथकवास पर रहेगी और इस बीच उसके कोविड—19 के लिये दो परीक्षण किये जाएंगे। इसके बाद वे चौथे दिन से आपस में ही अभ्यास कर सकते हैं।
Sri Lanka team reached Bangladesh this morning ahead of the 3-match ODI series. 🛬#BANvSL
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) May 16, 2021
(Image Courtesy: BCB) pic.twitter.com/moqVxrLW8D
इसे भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से हुए बाहर, हाल ही में की थी वापसी
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे 23 मई को खेला जाएगा। इसके बाद 25 और 28 मई को दूसरा और तीसरा वनडे होगा। तीनों मैच शेरे बांग्ला स्टेडियम मीरपुर में खेले जाएंगे। पिछले सप्ताह श्रीलंका ने अपनी टीम में कई बदलाव करते हुए दिमुथ करुणारत्ने की जगह उनके सलामी जोड़ीदार कुसाल परेरा को कप्तान नियुक्त किया तथा एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चंदीमल जैसे खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर कर दिया। कुसाल मेंडिस को उप कप्तान बनाया गया है।
अन्य न्यूज़