खेल जगत ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, भारतीय कप्तान विराट कोहली, मुख्य कोच रवि शास्त्री, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार, छह बार की पीवी सिंधू, लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के अलावा क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन, सुरेश रैना और कई अन्य खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिये इस घातक बीमारी के खिलाफ एकजुटता दिखाई।
नयी दिल्ली, भारत के खेल जगत से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को दीपक और मोमबत्ती जलाकर तेजी से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ देश की लड़ाई में एकजुटता दिखाई। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की थी कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश का सामूहिक जज्बा दिखाते हुए वे रविवार को रात नौ बजे घरों की लाइटें बंद कर दें और इसकी जगह नौ मिनट तक मोमबत्ती, दीपक या रोशनी करने वाली कोई और चीज जलाएं।
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, भारतीय कप्तान विराट कोहली, मुख्य कोच रवि शास्त्री, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मेरीकोम, धाविका हिमा दास, रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, रियो ओलंपिक की पदक विजेता पीवी सिंधू, लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के अलावा क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन, सुरेश रैना और कई अन्य खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिये इस घातक बीमारी के खिलाफ एकजुटता दिखाई। तेंदुलकर ने निस्वार्थ सेवा के लिए सफाईकर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें सभी के हाथों में मोमबत्ती थी। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा परिवार और मैं निस्वार्थ भाव सेहमारे आसपास के इलाकों और अस्पतालों में साफ-सफाई करके प्रभावित इलाकों को संक्रमण मुक्त करने और वायरस को निष्प्रभावी करने के लिए सफाईकर्मियों को धन्यवाद देते हैं।’’
My family & I thank the selfless #SanitationWarriors cleaning our surroundings & hospitals, disinfecting affected areas & thus keeping the virus at bay. Let’s also reignite our pledge to take care of our elders, the most vulnerable - by ensuring their physical & mental wellness. pic.twitter.com/tTheS9oO4I
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 5, 2020
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी और पत्नी अनुष्का शर्मा की दीपक जलाते हुए फोटो पोस्ट की। उन्होंने लिखा, ‘‘एक साथ की गयी प्रार्थना से फर्क पड़ता है। प्रत्येक व्यक्ति के लिये प्रार्थना, एकजुट रहिये। ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने भगवान से प्रार्थना की कि उन लोगों का पीड़ा खत्म कीजिये जो अपने परिवार के बिना ही जान गंवा रहे हैं, उन जरूरतमंदों के लिये प्रार्थना की जिनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गयी है, उन स्वास्थ्यकर्मियों के लिये जो दिन रात सेवा में लगे हैं और अन्य लोगों का जीवन बचा रहे हैं, उन लोगों के लिये जो अपने भविष्य और नौकरी को लेकर अनिश्चित हैं। ’’ कोहली ने लिखा, ‘‘इसलिये आज रात मैंने हर किसी के लिये अतिरिक्त प्रार्थना की और पूरे भारत के साथ दीपक जलाये और हम सभी ने एक दूसरे के लिये प्रार्थना की। प्रार्थना कभी भी बेकार नहीं जातीं। ’’
A prayer in unity does make a difference. Pray for every being and stand together 🙏 https://t.co/EcmiX7EcoA
— Virat Kohli (@imVkohli) April 5, 2020
I’ve paid my humble tribute to the Health Warriors. We are all in this together as #TeamIndia. I salute the selfless Heroes - police, security forces, state governments.
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 5, 2020
Thank you, @narendramodi Ji for unifying India #9baje9mintues #IndiaFightsCorona #9बजे9मिनट pic.twitter.com/r9MkBhR1uN
मेरीकोम ने भी एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्हें और उनके परिवार को नौ मिनट तक मोबाइल में फ्लैश लाइट जलाते हुए देखा जा सकता है। सिंधू ने भी दीपक के साथ तस्वीर साझा की। सुशील ने लिखा, ‘‘चारों तरफ उजाला होने दो... एक साथ हम इस अंधकार से बाहर आ जाएंगे।’’ हिमा ने भी वीडियो संदेश साझा किया जिसमें उन्होंने हाथ में दीपक पकड़ा हुआ है। असम की इस धाविका ने वीडियो में कहा, ‘‘कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है।एक देश के रूप में हम कोरोना वायरस को हराएंगे और नया देश बनाएंगे जो स्वस्थ और प्रसन्न होगा।’’
सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘अपना योगदान दे रहेप्रत्येक व्यक्तिके साथ एकजुटता दिखाते हुए। इस लड़ाई में हम सब साथ हैं और जल्द इससे उबर जाएंगे। ओम शांति, शांति, शांति।’’ अश्विन ने अपने पड़ोस का वीडियो डालते हुए ट्वीट किया, ‘‘नौ बजे, नौ मिनट, दीपक जलाओ।’’ पटाखे जलानेके संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं हैरान हूं कि लोग पटाखे कहां से ले आए।’’ रैना ने लिखा, ‘‘एकजुट हो जाएं और इस मुश्किल समय से पार पाएं जिसका सामना पूरी दुनिया को करना पड़ रहा है। भारत हम ऐसा कर सकते हैं।’’ साक्षी ने ट्वीट किया, ‘‘देशके नाम एक दीपक। नौ बजे नौ मिनट। नरेंद्र मोदी। किरेन रीजीजू।’’ हाल में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने वाली साइना ने लिखा, ‘‘मुझे अपने देश पर बेहद गर्व है। हम कोरोना वायरस से कड़ी जंग लड़ रहे हैं और मुझे यकीन है कि हम विजेता बनकर उभरेंगे।’’ इरफान पठानने लिखा, ‘‘लोगों ने जब तक पटाखे फोड़ना शुरू नहीं किया तब तक चीजें कितनी अच्छी थीं। भारत बनाम कारोना।
अँधेरे पर भारी पड़ा उजाला, पूरे भारत में दीप जलते ही आकाश भी हो गया रौशन
अन्य न्यूज़