एशियाई चैम्पियंस लीग में नहीं होंगे 2 मुकाबले, फाइनल भी होगा एक ही मैच

Same match in quarter final, semi-final and final in Asian Champions League

एएफसी ने एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए एएफसी कार्यकारी समिति ने प्रतियोगी टीमों की यात्रा न्यूनतम रखने का फैसला किया है।

कुआलालंपुर। एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण अब एशियाई चैम्पियंस लीग में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले दो चरण के नहीं होंगे बल्कि एक ही मैच खेला जायेगा। फाइनल भी एक ही मैच का होगा और 23 नवंबर को पश्चिम क्षेत्र की किसी टीम की मेजबानी में खेला जायेगा।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था 14 जुलाई को होगा रवाना

पश्चिम के क्वार्टर फाइनल 16 अक्टूबर और सेमीफाइनल 19 अक्टूबर को होंगे। वहीं पूर्वी टीमों के क्वार्टर फाइनल 17 अक्टूबर और सेमीफाइनल 20 अक्टूबर को होंगे। एएफसी ने एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए एएफसी कार्यकारी समिति ने प्रतियोगी टीमों की यात्रा न्यूनतम रखने का फैसला किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़