लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कोच शिक्षा कार्यक्रम आयोजित करेगा SAI

sai

साइ लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कोच शिक्षा कार्यक्रम आयोजित करेगा।राष्ट्रीय साइकिलिंग कोच आरके शर्मा ने कहा, ‘‘जहां तक मैं जानता हूं साइ कोविड-19 के कारण लॉकडाउन में कोचों के लिये सेमीनार आयोजित करके समय का सदुपयोग कर रहा है।

नयी दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) लॉकडाउन की अवधि में अपने प्रशिक्षकों को व्यस्त रखने के लिये आनलाइन शिक्षा कार्यक्रम और व्याख्यान आयोजित करेगा। एक भागीदार ने कहा कि कोच शिक्षा कार्यक्रम ‘जूम’ एप के जरिये चलाया जाएगा। तैराकी, जूडो ओर वॉलीबाल के कोच बुधवार को एक घंटे के सत्र में भाग लेंगे जबकि गुरुवार को एथलेटिक्स, तलवारबाजी, भारोत्तोलन और मुक्केबाजी से जुड़े कोच के लिये सत्र का आयोजन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: अगर ओलंपिक फिर स्थगित होते हैं तो कोई ‘बी प्लान’ नहीं है : आयोजक

राष्ट्रीय साइकिलिंग कोच आरके शर्मा ने कहा, ‘‘जहां तक मैं जानता हूं साइ कोविड-19 के कारण लॉकडाउन में कोचों के लिये सेमीनार आयोजित करके समय का सदुपयोग कर रहा है। यह स्वागतयोग्य कदम है। कोच के रूप में अतिरिक्त जानकारी होना अच्छा होता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़