रूसी तैराक कोलेसनिकोव ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक में बनाया विश्व रिकार्ड
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 19 2021 2:54PM
रूसी तैराक कोलेसनिकोव का 50 मीटर बैकस्ट्रोक में नया विश्व रिकार्ड।इससे पूर्व उन्होंने तीन साल पहले ग्लास्गो में पिछली यूरोपीय चैंपियनशिप में 24.00 सेकेंड का समय निकाला था। 50 मीटर बैकस्ट्रोक ओलंपिक स्पर्धा नहीं है।
बुडापेस्ट। रूस के तैराक क्लीमेंट कोलेसनिकोव ने यूरोपीय तैराकी चैंपियनशिप में लगातार दूसरे दिन 50 मीटर बैकस्ट्रोक में अपने विश्व रिकार्ड में सुधार किया। बीस वर्षीय कोलेसनिकोव ने 23.80 सेकेंड का समय लेकर मंगलवार को स्वर्ण पदक जीता। यह पिछले रिकार्ड से 0.13 सेकेंड बेहतर है जो उन्होंने एक दिन पहले सेमीफाइनल में बनाया था।
इसे भी पढ़ें: ओडिशा के पूर्व क्रिकेट कप्तान प्रशांत मोहपात्रा का कोविड के कारण निधन, हरभजन ने जताया शोक
तब वह 24 सेकेंड से कम समय में यह दूरी पूरी करने वाले विश्व के पहले तैराक बने थे। इससे पूर्व उन्होंने तीन साल पहले ग्लास्गो में पिछली यूरोपीय चैंपियनशिप में 24.00 सेकेंड का समय निकाला था। 50 मीटर बैकस्ट्रोक ओलंपिक स्पर्धा नहीं है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़