रूस ने डेविस कप के पहले मुकाबले में गत चैम्पियन क्रोएशिया को हराया

russia-defeated-defending-champions-croatia-in-the-first-match-of-davis-cup
[email protected] । Nov 19 2019 2:21PM

दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी खाचानोव ने क्रोएशिया के नंबर एक बोर्ना कोरिच को 6 . 7, 6 . 4, 6 . 4 से हराया । इससे पहले रूबलेव ने बोर्ना गोजो को 6 . 3, 6 . 3 से मात दी।अमेरिकी ओपन उपविजेता डेनिल मेदवेदेव रूस की टीम में नहीं है।

मैड्रिड। कारेन खाचानोव और आंद्रेइ रूबलेव के शानदार प्रदर्शन की मदद से रूस ने अपने पहले डेविस कप फाइनल्स में गत चैम्पियन क्रोएशिया को 3-0 से हराकर मजबूत शुरूआत की। दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी खाचानोव ने क्रोएशिया के नंबर एक बोर्ना कोरिच को 6-7, 6-4, 6-4 से हराया । इससे पहले रूबलेव ने बोर्ना गोजो को 6-3, 6-3 से मात दी।अमेरिकी ओपन उपविजेता डेनिल मेदवेदेव रूस की टीम में नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: IOC के ओलंपिक चैनल की शानदार पहल, अब हिन्दी में भी होगा ओलंपिक का सफर

रूस को दूसरे ग्रुप मैच में स्पेन से खेलना है । इसमें 18 टीमों को छह समूहों में बांटा गया है। विजेता और दो सर्वश्रेष्ठ उपविजेताओं को अंतिम आठ में जगह मिलेगी। खाचानोव और रूबलेव ने युगल मुकाबले में इवान डोडिच और निकोला मेकटिच को 7- 6, 6-4 से हराया। ग्रुप एफ के मैच में कनाडा ने इटली को 2-1 से हराया। बेल्जियम ने ग्रुप डी में कोलंबिया को मात दी। 

इसे भी पढ़ें: साइना कोरिया मास्टर्स से हटीं, श्रीकांत की नजरें अच्छे प्रदर्शन पर

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़