एथलीट बनने के लिए पिता के सामने की थी भूख हड़ताल, Athletics Championship में रूपल चौधरी ने झटका कांस्य पदक
रूपल ने अंतरराष्ट्रीय दौरे पर लगातार दूसरा पदक जीता है। इसस पहले उन्होंने 4X400 मिश्रित रिले टीम स्पर्धा में भी भारत को रजत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 3 मिनट और 17.76 सेकेंड के समय के साथ एक नया एशियाई रिकॉर्ड स्थापित करके दूसरा स्थान हासिल किया था।
भारत की रूपल चौधरी ने कोलंबिया के कैली में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर में कांस्य पदक जीता है। रूपल ने गुरुवार को 51.85 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इसमें ग्रेट ब्रिटेन की येमी मेरी ने 51.50 सेकंड के साथ गोल्ड मेडल जीता जबिक 51.71 सेकंड के साथ केन्या की दमारिस मुतुंगा ने रजत पदक हासिल किया।
Rupal Chaudhary (51.85s Personal Best) delivers India a bronze at World Athletics U20 Championships in Women's 400m. The only Indian to win 2 medals at the same U20Worlds after she helped 4*400m mixed relay team to a silver finish earlier
— ANI (@ANI) August 5, 2022
(Source: Athletics Federation of India) pic.twitter.com/YAcULnULZ0
इसे भी पढ़ें: CWG में सिल्वर मेडल जीतने वाले देश के दूसरे पुरुष लॉन्ग जम्पर बने श्रीशंकर मुरली, इन सख्त पाबंदियों में करते हैं ट्रेनिंग
रूपल ने अंतरराष्ट्रीय दौरे पर लगातार दूसरा पदक जीता है। इसस पहले उन्होंने 4X400 मिश्रित रिले टीम स्पर्धा में भी भारत को रजत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 3 मिनट और 17.76 सेकेंड के समय के साथ एक नया एशियाई रिकॉर्ड स्थापित करके दूसरा स्थान हासिल किया था। परिवार में जश्न का माहौल है तो वहीं कोच विशाल सक्सेना व अमिता सक्सेना भी काफी खुश है।
इसे भी पढ़ें: CWG 2022: पैरा-पावरलिफ्टिंग में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने सुधीर, भारत को दिलाया छठा गोल्ड
रूपल के पिता एक छोटे किसान है। बचपन से ही रूपल ने एक पेशेवर एथलीट बनने का सपना देखा था। पिछले साल द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इटंरव्यू में रुपल ने बताया था कि "मैं हमेशा एक एथलीट बनना चाहती थी और 2016 में अपने पिता ओमवीर सिंह से मैनें ये बात शेयर की। जब मैं अपनी नौवीं कक्षा की अंतिम परीक्षा पास करने के बाद मेरे पिता ने मुझे मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में ले जाने का वादा किया।हालाँकि, वो जगह मेरे गाँव शाहपुर जैनपुर से लगभग 18 किमी दूर है। छोटे किसान होने के कारण वह अपना वादा पूरा नहीं कर सके।मैं तीन दिनों तक भूख हड़ताल पर बैठी रही, जिसके बाद मेरी मां ममता ने उन्हें डांटा और मेरे पिता को मुझे स्टेडियम ले जाने के लिए मजबूर किया,"।
World Athletics U20 Championships Update ✅
— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022
Rupal Chaudhary with a PB time of 51.85s gets #India 🇮🇳 a bronze🥉 medal in Women's 400m
Many Congratulations!
Video credits : @WorldAthletics#IndianSports pic.twitter.com/Ugmq3OkkyL
अन्य न्यूज़