भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने PGA चैम्पियनशिप में की खराब शुरूआत

rough-start-for-aditi-at-kpmg-women-s-pga

अदिति अभी लीडरबोर्ड पर 102वें स्थान पर हैं और अगर उन्हें कट में जगह बनानी है तो दूसरे दौर में अच्छा स्कोर बनाना होगा जिसमें 61 गोल्फर प्रवेश करेंगी।

चास्का। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने यहां केपीएमजी महिला पीजीए चैम्पियनशिप में शुरूआती दिन खराब शुरूआत के बाद पांच ओवर 77 का निराशाजनक कार्ड खेला। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय गोल्फर लाहिड़ी कट से चूके, कोरिया के सुंग कांग ने बढ़त बनाई

अदिति अभी लीडरबोर्ड पर 102वें स्थान पर हैं और अगर उन्हें कट में जगह बनानी है तो दूसरे दौर में अच्छा स्कोर बनाना होगा जिसमें 61 गोल्फर प्रवेश करेंगी। अदिति ने 10वें, 11वें और 12वें होल में तीन बोगी से शुरूआत की और दिन का समापन भी दो बोगी से किया जिसमें बारिश और हवा ने अहम भूमिका अदा की। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़