रिजिजू ने कहा, देश को एथलेटिक्स में अपना स्तर सुधारना होगा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 25 2020 8:32PM
खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि देश को एथलेटिक्स में अपना स्तर सुधारना होगा।उन्होंने कहा, ‘‘एथलेटिक्स ओलंपिक खेलों की सबसे अहम स्पर्धा होती है और हमें अपने एथलेटिक्स को सुधारने की जरूरत है। ’’ उन्होंने ‘वर्चुअल’ सत्र के दौरान कहा, ‘‘मैं युवा एथलीटों को अपना सपना साकार करने का मौका देना चाहता हूं।
नयी दिल्ली। खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को कहा कि देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स में अपना स्तर सुधारने की जरूरत है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ और दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स महासंघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किये गये छह दिवसीय ऑनलाइन तकनीकी अधिकारियों के सेमीनार के शुरूआती सत्र में उन्होंने यह बात कही।
इसे भी पढ़ें: रवि शास्त्री की इस की सलाह ने बदल दी थी सचिन तेंदुलकर की जिंदगी
रीजीजू ने कहा, ‘‘एथलेटिक्स ओलंपिक खेलों की सबसे अहम स्पर्धा होती है और हमें अपने एथलेटिक्स को सुधारने की जरूरत है। ’’ उन्होंने ‘वर्चुअल’ सत्र के दौरान कहा, ‘‘मैं युवा एथलीटों को अपना सपना साकार करने का मौका देना चाहता हूं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़