Rafael Nadal Farewell: टेनिस लीजेंड अपने करियर का आखिरी गेम हारे, 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने होम ग्राउंड में गंवाया मैच

rafael nadal
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Nov 20 2024 2:36PM

उनके फैंस के लिए नडाल के करियर का अंत सुखद नहीं रहा क्योंकि करियर के अंतिम मैच में नडाल को हार का सामना करना पड़ा। डेविस कप 2024 में राफेल नडाल नीदरलैंड के खिलाड़ी से 2-1 से हार गए।

टेनिस के दिग्गज राफेल नडाल को दुनिया भर में हर कोई उनके खेल के लिए जानता है। टेनिस दिग्गज ने अपने जीवन में कई शानदार पर्फॉर्मेंस दी है। राफेल नडाल ने अपनी शानदार और प्रतिष्ठित करियर के जरिए दुनिया भर में करोड़ों फैंस बनाए है। मगर अब राफेल नडाल ने अपने टेनिस करियर को अलविदा कह दिया है। 

हालांकि उनके फैंस के लिए नडाल के करियर का अंत सुखद नहीं रहा क्योंकि करियर के अंतिम मैच में नडाल को हार का सामना करना पड़ा। डेविस कप 2024 में राफेल नडाल नीदरलैंड के खिलाड़ी से 2-1 से हार गए। गौरतलब है कि 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता को स्पेन और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले गेम में बोटिक वान डे ज़ैंडशल्प से 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। डच खिलाड़ी मालागा में फैंस द्वारा लिखी गई कहानी से हैरान रह गए। घरेलू फैंस और दर्शक नडाल की चौंकाने वाली हार से स्तब्ध रह गए।

वहीं दूसरी तरफ मौजूदा विंबलडन और फ्रेंच ओपन चैंपियन कार्लोस अल्काराज़ ने अपना मैच जीत लिया है। यह राफेल नडाल को अपने करियर में एक और मैच खेलने का मौका देने के लिए पर्याप्त नहीं था, क्योंकि अब वह महान खिलाड़ियों में से एक बनकर रिटायर हो रहे हैं। स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी अपने आंसू नहीं रोक सके, क्योंकि डेविस कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए नीदरलैंड से मुकाबला करने से पहले स्पेन के राष्ट्रगान के दौरान वह भावुक हो गए थे।

प्रशंसकों के समर्थन से लेकर यादगार बैकहैंड, फोरहैंड, डाउन-द-लाइन पॉइंट तक, मैच में सब कुछ था। हालांकि बीते दो वर्षों से राफेल नडाल कई तरह की चोटों से काफी परेशान रहे है। 38 वर्षीय खिलाड़ी  राफेल नडाल थकान से परेशान थे। वो इस बार सीधे सेटों में हार गए और इसी के साथ एक शानदार करियर का अंत हो गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़