पुणेरी पल्टन ने यूपी योद्धा को हराया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 27 2022 11:46AM
इस जीत से पुणे की टीम की प्ले आफ में जगह बनाने की संभावनाओं में इजाफा होगा। टीम ने सत्र की खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी की है।
बेंगलुरू, पुणेरी पल्टन ने अपने युवा स्टार खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में यूपी योद्धा के खिलाफ 44-38 से जीत दर्ज की। पुणेरी पल्टन की ओर से मोहित गोयत ने 14 रेड अंक जुटाए। असलम इनामदार ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 12 अंक हासिल किए जिसमें तीन टेकल अंक भी शामिल हैं।
इस जीत से पुणे की टीम की प्ले आफ में जगह बनाने की संभावनाओं में इजाफा होगा। टीम ने सत्र की खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी की है। यूपी योद्धा की ओर से सुरेंद्र गिल ने 16 अंक जुटाए लेकिन उन्हें टीम के अपने अन्य साथियों का अच्छा साथ नहीं मिला।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़