पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उठाने जा रहा ये अहम कदम, लेगा अब ये नई सेवायें

pakistan cricket board

पीसीबी मीडिया प्रसारण अधिकार करार के लिये सलाहकार फर्म की सेवायें लेगा।पीटीवी स्पोटर्स और टेन स्पोटर्स के साथ पिछले करार में पीसीबी को चार साल के लिये 149000 लाख डॉलर मिले थे लेकिन उसमें भारत के खिलाफ दो घरेलूश्रृंखलायें शामिल थी।

कराची। अगले चार साल के चक्र के लिये मीडिया प्रसारण अधिकार अच्छे दाम पर बेचने की कवायद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक सलाहकार कंपनी की सेवायें लेने का फैसला किया है। पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने हाल ही में चेताया था कि बोर्ड को 2020 से 2023 के चक्र के लिये अपने अंतरराष्ट्रीय मैचों के मीडिया प्रसारण अधिकार बेचने में दिक्कत आ सकती है। बोर्ड ने सलाहकार फर्म के लिये विज्ञापन दिया था।टेंडर भेजने की आखिरी तारीख 14 मई है।

इसे भी पढ़ें: पाक पूर्व तेज गेंदबाज का आरोप,न्यूजीलैंड के खिलाफ जानबूझकर खराब खेले थे सीनियर पाकिस्तानी खिलाड़ी

पीटीवी स्पोटर्स और टेन स्पोटर्स के साथ पिछले करार में पीसीबी को चार साल के लिये 149000 लाख डॉलर मिले थे लेकिन उसमें भारत के खिलाफ दो घरेलू श्रृंखलायें शामिल थी। भारतीय टीम के नहीं आने से इसमें से 90000 डॉलर काट दिये गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़