पाक पूर्व तेज गेंदबाज का आरोप,न्यूजीलैंड के खिलाफ जानबूझकर खराब खेले थे सीनियर पाकिस्तानी खिलाड़ी

rana naved

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद उल हसन ने आरोप लगया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों ने जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह उस दौरे से इसलिए हट गए थे क्योंकि वह कप्तान के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों की साजिश का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे।

कराची। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद उल हसन ने आरोप लगाया है कि यूएई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 में हुई एकदिवसीय श्रृंखला में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों ने जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया था क्योंकि वह यूनिस खान की कप्तानी से नाखुश थे। पाकिस्तान की ओर से नौ टेस्ट, 74 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले 42 साल के राणा ने उस दौरे के विशेष रूप से दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात की।

इसे भी पढ़ें: PCB ने क्रिकेटरों, अंपायरों और स्कोरर के लिये वित्तीय सहायता की घोषणा की

राणा ने स्थानीय समाचार चैनल से कहा, ‘‘हम 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यूएई में दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच हार गए क्योंकि कुछ खिलाड़ियों ने जानबूझकर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।’’ इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह उस दौरे से इसलिए हट गए थे क्योंकि वह कप्तान के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों की साजिश का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। दक्षिण अफ्रीका में 2009 चैंपियन्स ट्राफी के बाद कुछ खिलाड़ी एकजुट हो गए थे और कथित तौर पर यूनिस को हटवाने का प्रयास किया था क्योंकि उन्हें लगता था कि वह अहंकारी और दूसरों को अपमानित करने वाला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़