बायो बबल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ECB से मांगी मदद, टी20 मैच होने की संभावना

 PCB consulted ECB for bio safe bubble

पीसीबी ने जैव सुरक्षित बबल के लिये ईसीबी से सलाह मांगी है।पीसीबी के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ दोनों स्थानों पर विचार हो रहा है क्योंकि वहां पर राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप जैव सुरक्षित माहौल में होगी।’’ पीसीबी पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी चार मैच भी पांच नवंबर से लाहौर में आयोजित करायेगा।

कराची।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये जैविक रूप से सुरक्षित बबल तैयार करने में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मदद मांगी है। जिम्बाब्वे टीम 20 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचेगी। उनके टी20 और वनडे मैच मुल्तान और रावलपिंडी में होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: थॉमस और उबर टूर्नामेंट 2021 तक के लिए हुआ स्थगित, कई टीमों ने लिए अपने नाम वापिस

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ दोनों स्थानों पर विचार हो रहा है क्योंकि वहां पर राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप जैव सुरक्षित माहौल में होगी।’’ पीसीबी पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी चार मैच भी पांच नवंबर से लाहौर में आयोजित करायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़