पैरा विश्व कप : पिस्टल निशानेबाज राहुल जाखड़ ने स्वर्ण पदक जीता
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 19 2022 12:27PM
पिस्टल निशानेबाज राहुल जाखड़ ने विश्व निशानेबाजी पैरा खेल विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता जबकि भारत ने शानदार शुरूआत करते हुए तीन पदक अपने नाम किये। जाखड़ ने पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच 1 फाइनल्स के शूटआफ में किम जुंगम को हराया।
चांगवन। पिस्टल निशानेबाज राहुल जाखड़ ने विश्व निशानेबाजी पैरा खेल विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता जबकि भारत ने शानदार शुरूआत करते हुए तीन पदक अपने नाम किये। जाखड़ ने पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच 1 फाइनल्स के शूटआफ में किम जुंगम को हराया।
इसे भी पढ़ें: Odisha Flood | ओडिशा में बाढ़ से भयावह हालात, भारी बारिश के बीच कई तटीय जिलों में ‘हाई अलर्ट’
पूजा अग्रवाल ने 14 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। पैरालम्पिक चैम्पियन अवनि लेखरा ने नयी व्हीलचेयर और नयी राइफल के साथ खेलते हुए रजत पदक अपने नाम किया। भारत के 14 निशानेबाज इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़