पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महिला टीम के मुख्य कोच को बर्खास्त किया, मारूफ की कप्तानी बरकरार

PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने महिला टीम की मुख्य कोच को बर्खास्त किया।बोर्ड ने इसके साथ ही महिला क्रिकेटरों के केंद्रीय अनुबंध में भी बढ़ोतरी की घोषणा की। उसने नौ एमर्जिंग खिलाड़ियों के लिये अनुबंध घोषित किया।

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला टीम के मुख्य कोच इकबाल इमाम को बर्खास्त कर दिया लेकिन बिस्माह मारूफ को 2020-21 सत्र के लिये कप्तान बनाये रखा। बोर्ड ने इसके साथ ही महिला क्रिकेटरों के केंद्रीय अनुबंध में भी बढ़ोतरी की घोषणा की। उसने नौ एमर्जिंग खिलाड़ियों के लिये अनुबंध घोषित किया।

इसे भी पढ़ें: उमर अकमल की प्रतिबंध के खिलाफ अपील की सुनवाई 11 जून को : पीसीबी

बोर्ड ने कहा कि उसने अनुबंध के वर्ग ‘ए’ में शामिल खिलाड़ियों की अनुबंध राशि में 33 प्रतिशत जबकि ‘बी’ और ‘सी’ वर्ग के लिये क्रमश: 30 और 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। केंद्रीय अनुबंध के ‘ए’ वर्ग में बिस्माह मारूफ और जावेरिया खान, ‘बी’ वर्ग में आलिया रियाज, दियाना बेग और सिदरा नवाज तथा ‘सी’ वर्ग में अनाम अमीन, नाहिदा खान, निदा दार और ओएमा सोहेल शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़