उमर अकमल की प्रतिबंध के खिलाफ अपील की सुनवाई 11 जून को : पीसीबी

umar akmal

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि उमर अकमल की प्रतिबंध के खिलाफ अपील की सुनवाई 11 जून को होगी।बोर्ड के अनुशासनात्मक पैनल ने 27 अप्रैल को अकमल पर तीन साल के लिये प्रतिबंध लगाया था क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के मैचों के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के लिये की गयी पेशकश की रिपोर्ट नहीं की थी।

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा की कि बल्लेबाज उमर अकमल की तीन साल के प्रतिबंध के खिलाफ की गयी अपील पर सुनवाई 11 जून को उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) फकीर मोहम्मद खोखर बतौर स्वतंत्र अधिनिर्णायक करेंगे।

इसे भी पढ़ें: क्लार्क के दावे को एरॉन फिंच ने किया खारिज, कहा- 'हमने भारत से सीरीज 'सही भावना' से खेली

बोर्ड के अनुशासनात्मक पैनल ने 27 अप्रैल को अकमल पर तीन साल के लिये प्रतिबंध लगाया था क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के मैचों के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के लिये की गयी पेशकश की रिपोर्ट नहीं की थी। क्रिकेट बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया, ‘‘उमर अकमल और पीसीबी को सुनवाई के नोटिस जारी कर दिये गये हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़